मलेशिया में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी नहीं जाएंगे, बल्कि वो इस सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे। इसको लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा कि पीएम मलेशिया की यात्रा इसलिए टाल रहे हैं क्योंकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सामना नहीं करना चाहते। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री शायद बॉलीवुड के मशहूर गाने बच के रहना रे बाबा को याद कर रहे होंगे।

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “पिछले कई दिनों से अटकलें चल रही थीं कि प्रधानमंत्री मोदी कुआलालंपुर सम्मेलन में जाएंगे या नहीं? अब यह लगभग तय हो गया है कि प्रधानमंत्री वहां नहीं जाएंगे। इसका मतलब है कि कई विश्व नेताओं से गले मिलने, फोटो खिंचवाने और खुद को विश्वगुरु बताने के कई मौके हाथ से निकल गए।”

ट्रंप की तारीफ में मैसेज पोस्ट करना अलग बात- जयराम रमेश

कांग्रेस नेता ने आगे पोस्ट में लिखा, “पीएम मोदी के वहां नहीं जाने की वजह साफ है कि वे राष्ट्रपति ट्रंप के सामने नहीं आना चाहते, जो वहां मौजूद होंगे। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी इसी वजह से ठुकरा दिया था। सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ में संदेश पोस्ट करना एक बात है, लेकिन उस व्यक्ति के साथ आमने-सामने होना, जिसने 53 बार ऑपरेशन सिंदूर रोकने का दावा किया है और पांच बार यह कहा है कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद करने का वादा किया है। यह दूसरी बात है। यह उनके लिए काफी जोखिम भरा है। प्रधानमंत्री शायद अब उस पुराने हिट बॉलीवुड गाने को याद कर रहे होंगे: बच के रहना रे बाबा, बच के रहना।”

ये भी पढ़ें: जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार को लेकर सख्त मोदी सरकार

पीएम मोदी वर्चुअली हिस्सा लेंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि वह अगले हफ्ते मलेशिया में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे। मोदी ने फोन पर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को यह सूचना दी। दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन की बैठकें 26 से 28 अक्टूबर को होनी है। मलेशिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ आसियान समूह के डायलॉग पार्टनर कई देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है। ट्रंप 26 अक्टूबर को दो दिवसीय यात्रा पर कुआलालंपुर जाएंगे।

ये भी पढे़ं: ‘विक्रांत ने अपने नाम से ही पाकिस्तान की नींद उड़ाई’, नौसेना के जवानों के बीच बोले पीएम मोदी