दिल्ली के एक एजुकेशन इंस्टीट्यूट के प्रमुख चैतन्यानंद सरस्वती के बारे में हो रहे खुलासों से लोग हैरान रह गए हैं। एजुकेशन इंस्टीट्यूट की पूर्व छात्रा और इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन ने इस बारे में आवाज उठाई है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद के खिलाफ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज की है।
एफआईआर के मुताबिक, पूर्व छात्रा ने एजुकेशन इंस्टीट्यूट को लिखे पत्र में बताया था कि चैतन्यानंद छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोपी है। ग्रुप कैप्टन की ओर से भी भेजी गए ई-मेल से भी इस बारे में पता चला।
कौन हैं स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती?
एफआईआर में चैतन्यानंद के अलावा एजुकेशन इंस्टीट्यूट की महिला स्टाफ की तीन सदस्यों का भी नाम है। इन तीनों महिलाओं पर आरोप है कि उन्होंने छात्राओं को यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और जब डीन के खिलाफ शिकायत की गई तो इसे नजरअंदाज कर दिया।
EWS कैटेगरी से हैं अधिकतर छात्राएं
एफआईआर के मुताबिक, इस मामले में 32 छात्राओं के बयानों को दर्ज किया गया है। इनमें से ज्यादातर छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरी से हैं।
एफआईआर में कहा गया है कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से छात्राएं स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की बातों को मानने के लिए मजबूर थीं। चैतन्यानंद और उसके सहयोगियों ने इन पीड़ित छात्राओं के एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स को भी अपने पास रखा हुआ था। इससे छात्राओं का भविष्य भी दांव पर था। यह भी कहा गया है कि इस बात की संभावना है कि कुछ छात्राओं का शारीरिक शोषण हुआ हो और वह अपने परिवार, समाज और करियर के दबाव के कारण सामने नहीं आ पा रही हैं।
रात के वक्त भेजता था भद्दे मैसेज
अब इस मामले में इंस्टीट्यूट की 21 साल की एक छात्रा ने भी चैतन्यानंद के काले कारनामों के बारे में बताया है। छात्रा ने बताया है कि पिछले साल पहली बार वह चैतन्यानंद से मिली। तब चैतन्यानंद ने उसे बेहद अजीब ढंग से देखा और रात के वक्त भद्दे मैसेज भेजने शुरू कर दिए। जैसे- एक मैसेज में लिखा था, ‘बेबी, मैं तुमसे प्यार करता हूं। मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूं, तुम आज बहुत सुंदर लग रही हो।’
छात्रा ने बताया है कि अगर वह मैसेज का जवाब नहीं देती थी तो चैतन्यानंद पहले से भेजे गए मैसेज में उसे टैग करते थे और जवाब देने के लिए मजबूर करते थे। छात्रा ने कहा है कि मार्च 2025 में जब चैतन्यानंद ने नई बीएमडब्ल्यू कार खरीदी तो वह उन्हें और उनकी कुछ दोस्तों को ऋषिकेश ले गया और वापस आते समय बेहूदी टिप्पणियां की।
चैट डिलीट करने को कहा
ऋषिकेश से वापस लौटने के बाद एजुकेशन इंस्टीट्यूट की तीन टीचर्स ने चैतन्यानंद के साथ की गई चैट को डिलीट करने को कहा। छात्रा ने आरोप लगाया है कि होली के बाद चैतन्यानंद ने उसे अपने ऑफिस बुलाया और बेबी कहकर बुलाया।
छात्रा ने दावा किया है कि इस साल जून में 35 महिलाएं ऋषिकेश के दौरे पर गई थीं और वे सभी लोग घाट के पास एक आश्रम में रुके हुए थे। चैतन्यानंद वहां कभी भी किसी भी महिला को बुला लेता था।
चैतन्यानंद की तलाश में जुटी है पुलिस
पुलिस के मुताबिक, चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 2009 में जालसाजी और छेड़छाड़ का भी एक मामला है। पुलिस ने चैतन्यानंद के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है और उसकी तलाश में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की जा रही है।
पुलिस को चैतन्यानंद की आखिरी लोकेशन आगरा में मिली थी।
