बुधवार (19 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती पर 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में “कारसेवकों” के साथ संयुक्त रूप से मुकदमा चलाए जाने के फैसले के कुछ ही देर भाजपा कोर कमेटी की दिल्ली में बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार पार्टी के ज्यादातर नेताओं का मानना है कि “इन नेताओं को मुकदमे का सामना करना चाहिए और बाइज्जत बरी होना चाहिए।”
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, एम वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी शामिल थे। कोर कमेटी की बैठक में हुई बातचीत के बारे में जानने वाले कम से कम दो लोगों ने बताया कि बैठक में फैसला हुआ कि “भाजपा नेता मुकदमे का सामना करें और अपने आप को बरी कराएं।”
एक सूत्र ने कहा, “सीबीआई ने साल 2011 में इन नेताओं पर से आपराधिक साजिश का मामला हटाने के खिलाफ अपील की थी। उस समय यूपीए सरकार सत्ता में थी। अब सीबीआई अपना रुख बदल नहीं सकती थी।” बाबरी मामले पर नजदीक से नजर रखने वाले एक भाजपा नेता ने कहा, “इस मामले में सीबीआई का रुख तब भी नहीं बदला जब आडवाणीजी डिप्टी पीएम थे और जोशीजी शिक्षा मंत्री। ऐसे मामलों में आपको कोर्ट में अपनी बेगुनाही साबित करनी होती है। सीबीआई के माध्यम से इस प्रक्रिया को पलटा नहीं जा सकता।”
भाजपा अंदरखाने में ये चर्चा इन दिनों हो रही थी कि सीबीआई को अदालत में अलग रुख अपनाना चाहिए था। भाजपा के कई नेता इस बात पर हैरत जता रहे हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ सीबीआई ने तब आगे बढ़ाया जब केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकारे हैं। एक अन्य पार्टी नेता कहते हैं कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आडवाणीजी एवं अन्य नेता बेगुनाह साबित होंगे। ये नेता कहते हैं, “अगर कोई साजिश थी भी तो ये नेता उसका हिस्सा नहीं थे।”
पार्टी नेता के अनुसार आडवाणी, जोशी और भारती इत्यादि पर रायबरेली में चल रहे मामले को लखनऊ स्थानांतरित करना इन नेताओं के हक में नहीं है। रायबरेली में ये मामला अपने आखिरी चरण में था और इस साल के अंत तक इस पर फैसला आने की उम्मीद थी। भाजपा कोर ग्रुप ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर भी चर्चा की। पार्टी के एक नेता ने कहा, “हमारी राय में स्थिति चुनौतीपूर्ण है लेकिन हम जल्द ही इस पर नियंत्रण प्राप्त कर लेंगे।” एक अन्य भाजपा नेता ने कहा, “अगर आपके शरीर में कहीं मवाद बनने लगता है तो क्या आप उस घाव को बढ़ने देते हैं या चीरा लगाकर मवाद निकालते हैं? किसी भी इलाज में तकलीफ होती है। सुरक्षा बल उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करते रहेंगे।”