विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि इस देश में ऐतिहासिक नजरिए से बहुत बड़ा पाप हुआ है। उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल्स सच को बेबाकी से, जज्बातों के साथ रखने का अच्छा प्रयास है। बाबा रामदेव ने कहा कि अगर वक्त मिला तो मैं भी कश्मीर फाइल्स फिल्म जरूर देखूंगा।
बाबा रामदेव ने कहा कि इतिहास को लेकर लोगों से झूठ बोला गया है। इसे फिर से लिखने की जरुरत है। जो हुआ है, उसे सच के साथ, हिम्मत के साथ रखने की आवश्यकता है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इस देश में कभी भी, किसी प्रकार से भाईचारा खत्म नहीं होना चाहिए।
बाबा रामदेव के इस वीडियो पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अशोक शेखावत(@Ashokkshekhawat) नाम के एक यूजर ने लिखा, “बाबा रामदेव ने कहा था पेट्रोल 30/35 रुपए लीटर मिलेगा… देश से झूठ बोला गया, बहुत बड़ा पाप किया है!”
वहीं विनय(@VinayGa97229542) नाम के एक यूजर ने बाबा रामदेव के पुराने बयान को लेकर लिखा, “सबसे बढ़े पापी बाबा ही है? इन्होंने कहा था कि मोदी सरकार आने के बाद पेट्रोल 35-40 रुपये लीटर मिलेगा। विदेशों से काला धन वापस आयेगा। बाबा को पता था कि BJP झूठ बोलती है फिर भी बाबा ने BJP का प्रचार करके लोगों को गुमराह किया है। इन्होंने भी BJP के सच को जनता से छुपाया था?”
विजय पाल सिंह(@PalTariyal) ने लिखा, “बाबा रामदेव सही बोला आपने देश में बहुत बड़ा पाप हुआ है, झूठ बोला गया आपके द्वारा। काला धन आएगा, पेट्रोल 35 रुपये होगा।” रमेश(@Rameshkedia2) ने लिखा, “रामदेव से बड़ा झूठा कौन? पेट्रोल 35 रुपये, सिलेंडर 300 रु,डॉलर 40 रु ?”
बता दें कि 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष के तमाम नेताओं समेत योग गुरू बाबा रामदेव ने भी तेल की कीमतों पर यूपीए सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने लोगों से नरेंद्र मोदी को वोट करने की अपील करते हुए कहा था कि अगर मोदी सरकार बनी तो देश में 35 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलेगा। ऐसे में अब लोग उन्हीं के बयानों से उनपर निशाना साध रहे हैं।