Baba Ramdev Press Conference: योगगुरू बाबा रामदेव ने शुक्रवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने हमेशा गलत आरोपों और साजिशों को झेला है। रामदेव ने कहा कि आज भी पतंजलि एक नए षड्यंत्र का शिकार हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी भी ब्रांड को बनाने में, उसके प्रति विश्वास को बनाने में सालों लग जाते हैं, जिंदगी खप जाती है और झूठे आरोपों के जरिए उसे एक मिनट में ढहाया जा सकता है लेकिन हम ढहने वालों में से नहीं हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने कहा, “जन्म से लेकर अभी तक भगवान के विधान का, देश के संविधान का, कानून का अतिक्रमण नहीं किया है। जिस दिन मैं मूल्यों से गिर जाऊंगा, उस दिन कोई मुझे बचा नहीं सकेगा। जब तक मैं मूल्यों, सिद्धांतों, आदर्शों, सच्चाई के मार्ग पर चल रहा हूं तब तक मुझे कोई गिरा नहीं सकता है। बहुत लोगों को मिर्ची लगती है। बहुत से लोगों को जलन होती है, द्वेष होता है।”

योगगुरू ने अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा, “बहुत से लोगों के निहित स्वार्थ इस बात से आहत होते हैं कि एक किसान का बालक, गुरुकुल और सरकारी स्कूल में पढ़कर इतना बड़ा ब्रांड कैसे बन गया? रुचि सोया को हमने 4300 करोड़ में अधिग्रहण किया था जो अब पतंजलि फूड्स हो चुका है और उसका नेट वर्थ आज लगभग 50 हजार करोड़ का हो चुका है।” उन्होंने कहा था कि तब भी लोगों ने कहा था कि ये हाथी है पतजंलि को खा जाएगा।

सरकार की लैब फिसड्डी- रामदेव

रामदेव ने FSSAI पर आरोप लगाते हुए कहा, ” दो गलतियां FSSAI से भी हुईं, आंवला-एलोवेरा के ब्रिक्स को उस गाइडलाइन में डाल दिया गया जिसमें बाजार में बाजार में फ्रूट जूस बनते हैं। इसको ब्रिक्स में फेल दिखा दिया गया, हम एक बूंद भी पानी नहीं मिलाते हैं। सरकार की लैब इतनी फिसड्डी है और फिर हमको बदनाम करने लग जाते हैं। मेनस्ट्रीम मीडिया चैनल और प्रिंट मीडिया सब इसमें शामिल हो गए और ‘बाबा ठग है’, ‘बाबा ढोंगी है’, कहा गया लेकिन किसी ने मेरा पक्ष जानने की कोशिश नहीं की।”

रामदेव ने पतंजलि ब्रांड के गाय के घी का जिक्र किया और कहा, “धनसोली से सैंपल लिया गया और रूद्रपुर के एक लैब में भेज दिया गया तो आरएम वैल्यू जांचने के लिए अधिकृत ही नहीं है, वहां भेज दिया गया। उन्होंने हमारा सैंपल फेल कर दिया जबकि फेल नहीं था क्योंकि उनकी लैब ही फिसड्डी है। हमारी अपील के बाद गाजियाबाद की लैब ने कहा कि 21 लिखकर जिसे फेल बताया गया था उसकी आरएम वैल्यू 29 है और इससे बेहतर आरएम वैल्यू नहीं हो सकता है। सैंपल तो पास था लेकिन ये षड्यंत्र किया गया।”

उन्होंने कहा, “पतंजलि का घी ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, आबुधाबी, दुबई सब जगह जाता है, यूरोप से लेकर यूके तक जाता है लेकिन भारत में यह फेल जाता है, दरअसल, इसे फेल कराया जाता है।”

कंपनी का टर्नओवर एक लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य

बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी ग्रुप कंपनियों का टर्नओवर इस समय लगभग 40 हजार करोड़ रु तक का है और अगले पांच सालों में इसे एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। रामदेव ने कहा कि पतंजलि फूड्स अभी एक लिस्टेड कंपनी है जिसमें आने वाले समय में चार-पांच नाम और जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल- ये चार नाम हैं, जिन पर काम कर रहे हैं। रामदेव ने दावा किया कि वे इस वक्त पांच लाख लोगों को रोजगार दे रहे हैं और आने वाले सालों में पांच लाख और लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देने का लक्ष्य है।