उरी हमले को लेकर बाबा रामदेव ने बयान दिया है कि भारत को अवैध रूप से कब्जाए हुए कश्मीर में घुसकर पाकिस्तान के सभी आतंकी ट्रेनिंग कैंप नष्ट कर देने चाहिए। रामदेव ने सोमवार को कहा,”अब देश में अहिंसा के साथ, वीरत्व की बात भी करनी होगी। मोदी जी को बुद्ध और युद्ध, दोनों का समन्वय करना होगा। मुंह तोड़ देने से कुछ नहीं होगा। अब हमें इन सब आतंकियों के मुंह तोड़ देने चाहिए।” हालांकि योग गुरु ने कहा कि युद्ध कोई हल नहीं है लेकिन कुछ कड़े कदम तो उठाने होंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस तरह के और हमले भी होते रहेंगे। उरी हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे। हमला करने वाले सभी चारों आतंकी मारे गए थे।
इस हमले के बाद से देश में पाकिस्तान से बदला लेने की भावना देखी जा रही है। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य मंत्रियों ने सोमवार को इस मसले पर सेना और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार सैन्य अधिकारियों ने सरकार को जल्दबाजी में सैन्य कार्रवाई न करने की सलाह दी। सेना के उच्च अधिकारियों ने सरकार से कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपनी रक्षात्मक उपाय कर लिए हैं। बैठक में हुई बातचीत के बारे में ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है। सैन्य अधिकारियों ने सरकार को पाकिस्तान पर तत्काल सैन्य हमला करने के खिलाफ राय दी। इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, इत्यादि शामिल थे।
Now it's time to enter illegally occupied Kashmir region and destroy all the Pakistan organised terror training camps #UriAttack
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) September 19, 2016
बैठक में जिहादियों के नेटवर्क और पाकिस्तानी सेना आधारभूत ढांचे का जवाब देने के लिए दीर्घकालिक विकल्पों पर चर्चा की गई। सोमवार को ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पूरे मामले की जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार सैन्य अधिकारियों ने सरकार से कहा कि रविवार से पाकिस्तान को काफी वक्त मिल चुका है और वो एलओसी के पास अपनी स्थिति मजबूत कर चुका है। ऐसे में जवाबी कार्रवाई ज्यादा जोखिम भरी होगी। इसके अलावा इस वक्त अगर हमला किया गया तो सीमापार से घुसपैठ की आशंका बढ़ जाएगी जिससे कश्मीर में पहले से सक्रिय जिहादी गुटों को मदद मिलेगी। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने पीएम मोदी के साथ अलग से भी मुलाकात की।
अब देश में अहिंसा के साथ, वीरत्व की बात भी करनी होगी । मोदी जी को बुद्ध और युद्ध, दोनो का समन्वय करना होगा #UriAttack
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) September 19, 2016
[jwplayer JDgDVxkz]