बाबा रामदेव भले ही विवादों में घिरे रहते हों, लेकिन उनकी कंपनी रुचि सोया ने निवेशकों को जमकर कमाई कराई है। जनवरी 2020 में बाबा रामदेव के हाथों में कंपनी की कमान आई थी। उसके बाद से कंपनी की ग्रोथ में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसका फायदा निवेशकों को भी मिल रहा है। अब कंपनी इसका एफपीओ भी लेकर आ रही है। जिससे निवेशकों को कंपनी के शेयरों में निवेश करने का मौका मिलेगा।

आपको बता दें क‍ि जनवरी 2020 से अब तक कंपनी के शेयरों में 70 गुना का इजाफा देखने को मिल चुका है। मतलब साफ है कि अगर किसी ने 27 जनवरी 2020 को कंपनी के शेयरों में 5 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो आज की डेट में उसकी वैल्‍यू 3.5 करोड़ रुपए हो गई होगी। आइए आपको भी बताते हैं कि बाबा रामदेव की रुचि सोया निवेशकों की कितनी कमाई कराई है जब से बाबा रामदेव और उनकी कोर टीम ने कमान संभाली है।

कंपनी के शेयरों में 70 गुना का इजाफा : रुचि सोया पतंजलि के हाथों में जनवरी 2020 में आई थी। 27 जनवरी को कंपनी का शेयर प्राइस 16.10 रुपए है। जोकि ऑल टाइम लो है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी का शेयर पांच महीने के बाद यानी 29 जून 2020 को कंपनी का शेसर 1535 रुपए पर आ गया था। उसके बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहा है। शुक्रवार यानी 23 जुलाई को कंपनी का शेयर 1119.75 रुपए के साथ दिन के उच्‍च स्‍तनपर पहुंचा था। यानी 27 जनवरी 2020 से 23 जुलाई 2021 तक कंपनी के शेयरों में करीब 70 गुना की तेजी देखने को मिल चुकी है।

5 लाख बना दिए 3.5 करोड़ रुपए : वहीं निवेशकों के लिहाज से बात करें तो अगर किसी निवेशक के पास 16.10 रुपए के हिसाब से 5 लाख रुपए का निवेश यानी 31056 शेयर खरीदें होंगे तो आज उनकी वैल्‍यू करीब 3.50 करोड़ हो गई होगी। यानी पतंजति की रुच‍ि सोया ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया होगा। अबर बात इस साल की करें तो कंपनी का शेयर निवेशकों को 60 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुका है। जबकि एक साल में कंपनी का शेयर करीब 42 फीसदी उछला है। वहीं इस सप्‍ताह में निवेशकों को सवा दौ फीसदी का नुकसान हुआ है।