मंगलवार को बाबा रामदेव ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए यह दावा किया कि पतंजलि ने वह रिसर्च कर दिखाया है जो भारत सरकार भी नहीं कर पाई। साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने 5 लाख रोजगार देने का भी दावा किया है।
बाबा रामदेव ने दावा करते हुए कहा कि योग और आयुर्वेद की दुनिया में जो रिसर्च भारत सरकार के साथ साथ दुनिया भर की संस्था नहीं कर पाई वह पतंजलि ने कर दिखाया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने 2 लोगों के साथ हरिद्वार में योग सिखाना शुरू किया था। लेकिन आज 200 देशों के 200 करोड़ से ज्यादा लोग योग कर रहे हैं।
Live – सामूहिक समृद्धि और सामूहिक सेवा द्वारा “अर्थ से परमार्थ” के यज्ञ में आमजन की हिस्सेदारी पर विशेष https://t.co/8ap4QaMTJ2
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) July 13, 2021
इस दौरान ने बाबा रामदेव ने यह भी दावा किया कि हम ऑक्सफ़ोर्ड और कैम्ब्रिज से भी बड़ा विश्वविद्यालय बनाएंगे। इसमें एक लाख से ज्यादा बच्चे पढेंगे और यह पांच से 10 सालों में तैयार हो जाएगा। साथ ही रामदेव ने कहा कि पतंजलि ने व्यवसाय के मामले सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है और आने वाले दिनों में हम यूनिलीवर जैसे बड़े और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड को भी पीछे छोड़ देंगे।
पतंजलि की आगे की भूमिका बताते हुए रामदेव ने कहा कि आगे हमारा फोकस रिसर्च, हेल्थ और एजुकेशन पर है। इसके साथ ही एग्रीकल्चर में भी फोकस करना है। उन्होंने आगे कहा हमने एक बीमार कंपनी रुचि सोया को खरीदा, इसके बाद इसका सालाना टर्न ओवर 16 हजार 318 करोड़ रुपये किया। उन्होंने कहा कि पतंजलि की अलग-अलग कंपनियों और रुचि सोया का मिलाकर 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर इस देश के आर्थिक विकास में योगदान दे रहा है।