बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों से अपील की है कि वो जहां हैं वहीं पर जन्मदिन मनाएं। बाबा ने अपील उस वक्त की है जब यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुए हादसे में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

बाग्श्वेर धाम के पीठाधिश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भक्तों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने उस वीडियो में अपने भक्तों से अपील की है कि 4 जुलाई को उनका जन्मदिन है। इस अवसर पर उनके सभी भक्त धाम आने की वजाय जहां हैं वहीं हनुमान जी की पूजा अर्चना करें। साथ ही वृक्षारोपण करके उनका जन्मोत्सव मनाएं। जन्मदिन के बाद आगामी 21 जुलाई को योजनाबद्ध तरीके से व्यापक मैदान में आप सभी के आने का इंतजाम किया जाएगा। 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर यह आयोजन किया जाएगा।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर शेयर अपने इस वीडियो में कहा कि 4 जुलाई को उनके जीवन का एक वर्ष आयु कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 4 जुलाई के उत्सव के लिए दूर-दूर से भक्त बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर हमारी प्रार्थना है कि जो भक्त जहां हैं वहीं जन्मदिन मनाएं।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां चल रहे भोले बाबा के सत्संग के बाद के बाद भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 21 से ज्यादा लोगों के लापता होने का अनुमान है। यह हादसा अत्याधिक भीड़ की वजह से हुआ है। इसके साथ ही बाबा ने अपने भक्तों से आहवान किया था कि भक्त उनके चरणों की धूल ले जाएं। जिसके बाद ये हादसा हुआ।