विवादास्पद बयानों के लिए मशहूर यूपी के कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने शनिवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पाक पीएम नवाज शरीफ के लाहौर स्थित घर पर जाने के दौरान वहां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी। आजम के इस बयान पर जहां बीजेपी ने हमला बोला है, वहीं कांग्रेस ने कहा है कि आजम के बयान पर विश्वास नहीं किया जा सकता।
आजम खान ने कहा, ”पीएम अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़कर पाकिस्तान गए। वहां उन्होंने दाऊद इब्राहिम से मुलाकात भी की। मोदी को इनकार करने दो। मैं उन्हें सबूत दूंगा कि बंद दरवाजे के पीछे वे किससे मिले थे?” आजम के मुताबिक, मोदी जब 25 दिसंबर को लाहौर स्थित नवाज शरीफ के घर गए तो वहां शरीफ, उनकी मां, पत्नी, बेटियों के अलावा दाऊद इब्राहिम भी मौजूद था। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु मित्तल ने आजम पर निशाना साधते हुए कहा, ”अगर अखिलेश वाकई गंभीर हैं तो उन्हें सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और देश को शर्मसार करने के लिए आजम को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।” वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि आजम काफी वक्त से सार्वजनिक जीवन में हैं और उन्हें इस तरह के बयान सोच समझकर देने चाहिए।