राज्य सभा की सांसद और सपा नेता आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने मथुरा जिले के गोवर्धन की एक गोशाला के लिए 25 लाख रुपए दान देने का एलान किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे गाय, गंगा और भगवद् गीता जैसे मुद्दों पर ध्यान दें। उन्होंने रविवार को फोन पर पीटीआई को कहा, ‘मैं भी गौसेवक हूं। वे (आजम खान) भी गाय और गंगा के लिए काम करते रहे हैं। लेकिन अब मैं तमाम सेक्युलर ताकतों से कहती हूं कि वे गाय, गंगा और गीता पर शिद्दत से ध्यान दें।’
फातिमा बोलीं, ‘भगवद् गीता हमें शांति से मिल-जुल कर रहना सिखाती है। गाय की सेवा करना, गंगा की सफाई करना और गीता के संदेश को फैलाना हमारा फर्ज है।’ उन्होंने दावा किया कि हाल ही में संभल में जानी-मानी हस्तियों ने आजम खान को गायों की सुरक्षा के लिए काम करने और गोहत्या बैन करने की मांग करने के लिए सम्मानित भी किया था। खान ने हाल में कहा था, ‘गंगा मेरी है।’ उन्होंने यह भी कहा था कि गंगा को साफ-पाक रखना राज्य सरकार के एजेंडे में है।
Read Also:
नेताजी संग अमर सिंह को देख बोले आजम, तूफान के साथ कूड़ा भी आ जाता है
सैफई महोत्सव: मुलायम के B’day पर नहीं आए समधी लालू, अमिताभ, सलमान, ऋतिक भी नहीं हुए शामिल