उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा है कि अगले साल जब वह दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएं तो वहां से वांछित आतंकवादियों को साथ ले आएं।

रविवार रात यहां एक इफ्तार पार्टी में शिरकत करने आए उत्तर प्रदेश के संसदीय मामलों और शहरी विकास मंत्री आजम खान ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को लौटते समय अपने देश में वांछित आतंकवादियों को पाकिस्तान से अपने विमान में उसी प्रकार साथ लेकर लौटना चाहिए जिस प्रकार आतंकवादियों को विमान में कंधार ले जाया गया था।’’

खान, मौलाना मसूद अजहर समेत तीन कट्टर आतंकवादियों की रिहाई का हवाला दे रहे थे जिन्हें इंडियन एअरलाइंस के अपहृत विमान में सवार 155 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की रिहाई के बदले में भारत सरकार द्वारा एक विशेष विमान से अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था। अपहृत विमान को भी आतंकवादी कंधार ले गए थे।

भारत यह मांग कर रहा है कि पाकिस्तान को भारत में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद और 26/11 मुंबई हमलों के सरगना जकीउर रहमान लखवी तथा अन्य उग्रवादियों को उसके हवाले कर देना चाहिए। भारत ने माफिया सरगना दाउद इब्राहिम तथा उसके साथियों को भी उसके हवाले किए जाने की मांग की है जिनके बारे में समझा जाता है कि वे पाकिस्तान में हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले सप्ताह अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के अगले साल इस्लामाबाद में होने वाली दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार करते हुए पाक यात्रा पर सहमति जतायी है। दोनों नेताओं के बीच पिछले दिनों रूस के उफा में शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक से इतर मुलाकात हुई थी।

पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी से संबंधित विवाद के बारे में आजम खान ने कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए।