Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बना राम मंदिर इस समय एक प्रमुख धार्मिक स्थल बन चुका है, रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं और भगवान राम के दर्शन कर रहे हैं। अब तो राम दरबार का निर्माण भी पूरा हो चुका है, मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी संपन्न हुई है, ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है। बड़ी बात यह है कि राम मंदिर को जिस तरह से भव्य बनाया जा रहा है, वो जान सभी हैरान हैं।
अब खबर है कि राम मंदिर के निर्माण में 45 किलो शुद्ध सोने का इस्तेमाल हुआ है। इसकी कीमत पर भी 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पीटीआई के मुताबिक यह जानकारी खुद राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने दी है। वे कहते हैं कि मंदिर में इस्तेमाल किए गए सोने की अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है। मंदिर के भूतल पर बने दरवाजों और भगवान राम के सिंहासन के लिए भी बड़े पैमाने पर सोने का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा, शेषावतार मंदिर में सोने का काम अभी भी जारी है।
नृपेन्द्र मिश्रा के मुताबिक इस समय संग्रहालय, सभागार और अतिथि गृह समेत मंदिर परिसर के कुछ हिस्सों का निर्माण बाकी है, वहां अभी भी काम चल रहा है। इस साल दिसंबर तक निर्माण पूरे होने की संभावना है। इसका मतलब यह है कि अगले साल जब श्रद्धालु अयोध्या आएंगे तो उन्हें पूरे राम मंदिर के दर्शन करने को मिलेंगे।
पीएम मोदी ने वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
अयोध्या के पर्यटन को कितना बढ़ावा मिला?
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद से पर्यटन को भी जबरदस्त फायदा पहुंचा है। कई रिपोर्ट्स इस बात की तस्दीक कर रही हैं। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल जनवरी से सितंबर महीने तक में ही 135.5 मिलियन घरेलू पर्यटक अयोध्या आए थे। इसे दूसरे शब्दों में कहें तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद धार्मिक पर्यटन में 70 फीसदी की अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिली। एक और आंकड़ा बताता है कि अयोध्या में औसतन रोज के 5 लाख श्रद्धालु आए हैं।
अब इस आंकड़े को ज्यादा बड़ा इसलिए माना जाएगा क्योंकि इससे पहले तक जब पर्यटन की बात आती है, केरल अकेले 35168.42 करोड़ का रिवेन्यू करता था। वो पूरे देश में पहले पायदान पर था। तब दूसरे नंबर पर गोवा आता था जहां 4.03 लाख तक पर्यटक आते थे। लेकिन अब राम मंदिर अयोध्या की तकदीर बदलता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें- राम मंदिर से अयोध्या को कितना फायदा