Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर के पुजारी और कर्मचारियों को सूबे की योगी सरकार सौगत देने जा रही है। खबर है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में अस्थायी राम मंदिर के पुजारी और कर्मचारियों के भत्ते को बढ़ाने का फैसला लिया है।अस्थायी मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को अयोध्या के मंडलायुक्त मनोज मिश्रा ने भत्ते में बढ़ोत्तरी का आश्वासन दिलाया है।
हाल ही में कम भत्ते को लेकर नाराज आचार्य ने मिश्रा से मुलाकात की थी। उनकी नाराजगी अपयार्प्त वार्षिक वृद्धि को लेकर थी।विवादित स्थल के रिसीवर (अधिकृत व्यक्ति) कमिश्नर हैं। उन्होंने कहा कि प्रसाद के लिए वार्षिक भत्ते को बढ़ाया जाएगा।
मुख्य पुजारी का कहना है कि कमिश्नर ने आश्वासन दिलाया है कि वह इस मुद्दे पर गौर करेंगे और भत्ता बढ़वाने की कोशिश करेंगे। इसस पहले उन्होंने नौ सदस्यीय स्टाफ को मिलने वाले वार्षिक भत्ते को लेकर असंतोष प्रकट किया था।
[bc_video video_id=”6045949319001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
मुख्या पुजारी के भत्ते में एक हजार रुपए प्रति माह की बढ़ोत्तरी की गई थी जबकि अन्य आठ लोगों के भत्ते में 500 रुपए प्रति माह का इजाफा किया गया था। वहीं, भोग (प्रसाद)के भत्ते में 800 रुपए प्रति माह की वृद्धि की गई। हालांकि उनका कहना है कि यह वृद्धि अपर्याप्त है।
