अयोध्या के राम मंदिर में धर्म ध्वजा फहरा दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अयोध्या ने एक और अध्याय स्वर्णिम अक्षरों में लिख लिया है। कई महीनों की तैयारी के बाद इस भव्य कार्यक्रम को संपन्न किया गया है।
ध्वज की लंबाई 22 फीट, चौड़ाई 11 फीट और दंड 42 फीट का है। इसे 161 फीट ऊंचे शिखर पर स्थापित करने की तैयारी चल रही है। ध्वज पर तीन विशेष चिन्ह अंकित हैं—सूर्य, ॐ, और कोविदार। इस ध्वज को सूर्य भगवान का प्रतीक भी माना जाता है। यहां जानिए इस कार्यक्रम की हर अपडेट
राम मंदिर के धर्मध्वज की खासियत यहां जानें | ध्वजारोहण महोत्सव पर भेजें ऐसे संदेश
Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: यह क्षण अद्वितीय और अलौकिक है - पीएम नरेंद्र मोदी
अयोध्या में प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 तक जब हम भारत की आज़ादी के 100 साल पूरे कर लेंगे, तो हमें एक विकसित भारत बनाना होगा। आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष-बिंदु की साक्षी बन रही है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर ध्वजारोहण उत्सव का यह क्षण अद्वितीय और अलौकिक है।
Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करके रहेंगे- पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा - मैकाले ने जो सोचा था, उसका प्रभाव कहीं व्यापक हुआ। हमें आजादी मिली लेकिन हीन भावना से मुक्ति नहीं मिली। हमारे अंदर एक विकार आ गया। हमने विदेशों से लोकतंत्र लिया। भारत लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र हमारे डीएनए में है। तमिलनाडु के उत्तरी हिस्सा में एक गांंव में हजारों वर्ष पहले के एक शिलालेख में बताया गया है कि उस समय में कैसे लोग सरकार चुनते थे।
2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना ही होगा- पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर से कहा कि जो सिर्फ वर्तमान का सोचते हैं, वो आने वाली पीढ़ियों के साथ अन्याय करते हैं। हमें वर्तमान के साथ-साथ भावी पीढ़ियों के बारे में भी सोचना है।
धर्म ध्वज पर बोलें पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यह धर्म ध्वज संकल्प का प्रतीक, संघर्ष से जन्मी विजय की कथा, सदियों पुराने स्वप्न का साकार रूप और संतों की तपस्या व समाज की सामूहिक सहभागिता का पवित्र परिणाम है।
पीएम मोदी ने किया राम राज्य का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इसका भगवा रंग और इस पर रचित सूर्यवंश की ख्याति और अंकित कोविदार वृक्ष राम राज्य की कृति को प्रतिरूपित करता है। ये ध्वज संकल्प, सफलता, सदियों से सपनों के साकार रूप है.
युवराज राम बनकर गए थे, मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनकर लौटे- पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- पीएम जब अयोध्या से वनवास पर गए तो वे युवराज राम थे, जब लौटे तो मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनकर लौटे।
सदियों के घाव भरे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि सदियों के घाव भर रहे हैं। सदियों की वेदना आज विराम पा रही है। सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है। आज उस यज्ञ की पूर्णाहुति है, जिसकी अग्नि 500 वर्ष तक प्रज्वलित रही। जो यज्ञ एक पल भी आस्था से डिगा नहीं, एक पल भी विश्वास से टूटा नहीं।
संपूर्ण भारत, संपूर्ण विश्व राममय- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष बिंदु की साक्षी बन रही है। आज संपूर्ण भारत, संपूर्ण विश्व राममय है। हर रामभक्त के हृदय में अद्वितीय संतोष है, असीम कृतज्ञता है, अपार, अलौकिक आनंद है।
Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: ये ध्वज सफलता है - पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- ये ध्वज संकल्प है, ये ध्वज सफलता है, ये ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है। ये ध्वज संतों की साधना और समाज की सहमभागिता की सार्थक परिणिति है। आने वाले पीढ़ियों और सहस्त्र शताब्दियों तक प्रभु राम के आदर्शों का उद्घोष करेगा।
Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: संपूर्ण विश्व राम मय है- पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपार अलौकिक आनंद है। सदियों के घाव भर रहे हैं। सदियों की वेदना आज विराम पा रही है।
सियावर राम चंद्र की जय के साथ पीएम के भाषण की शुरुआत
पीएम नरेंद्र मोदी के अपने भाषण की शुरुआत 'सियावर राम चंद्र की जय' के नारे के साथ की है।
करोड़ों लोगों की आस्था स्वीकार हुई - मोहन भागवत
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज करोड़ों लोगों की आस्था स्वीकार हुई। मंंदिर निर्माण पूरा हुआ।
Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: ध्वजारोहण किसी यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं बल्कि एक नए युग की शुरुआत है- योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...श्री अयोध्या धाम में भगवान राम के भव्य मंदिर में ध्वजारोहण किसी यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं बल्कि एक नए युग की शुरुआत है। मैं इस मौके पर राम भक्तों की ओर से PM मोदी को धन्यवाद देता हूं..."
नए युग का शुभ आरंभ- योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक नए युग का आरंभ है। पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश के लोगों की तरफ से स्वागत और अभिनंंदन करता हूं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने फहराई धर्म ध्वजा
पीएम नरेंद्र ने राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहरा दी है।
Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: कैसा होगा धर्मध्वज?
10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे, समकोण तिकोनी झंडे पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है जो भगवान श्री राम की चमक और वीरता का प्रतीक है, और उस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ 'ॐ' लिखा है।
रामलला की पूजा कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी इस समय राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर रहे हैं। उनके साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं।
पीएम मोदी के साथ मोहन भागवत
पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में पहुंच चुके हैं, उनके संघ प्रमुख मोहन भागवत भी दिखाई दे रहे हैं। थोड़ी देर में धर्म ध्वज कार्यक्रम भी शुरू होने वाला है।
राम मंदिर परिसर में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं। उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: अयोध्या बहुत सुंदर लग रही है- महिला श्रद्धालु
राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचीं एक बुजुर्ग भक्त ने कहा- मैं दर्शन के लिए जा रही हूँ। ये दोनों जो मुझे पकड़े हुए हैं, मेरी बेटियां हैं... अयोध्या आज बहुत सुंदर है। मैं भगवान के दर्शन के लिए जा रही हूं।
Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: बहुत बलिदानों के बाद बना है राम मंदिर- श्रद्धालु
कर्नाटक से अयोध्या पहुंची एक भक्त ने कहा- "मैं मंगलुरु से यहां आई हूं... हम जानते हैं कि कितने बलिदान हुए हैं। आखिरकार, सब कुछ के बाद राम मंदिर बना। हमें बहुत गर्व है।
सप्त ऋषि मंदिर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि स्थित सप्त ऋषि मंदिर पहुंच गए हैं। वह थोड़ी देर में धर्म ध्वजा फहराएंगे।
Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: मैं पीएम मोदी के लिए गंगाजल लाया हूं- श्रीश बाहुबली महाराज
श्रृंगवेरपुर धाम के श्रीश बाहुबली महाराज ने कहा- मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अपने साथ गंगाजल ले जा रहा हूं। मैं पीएम मोदी के लिए गंगाजल लाया हूं....
Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: देखिए पीएम का रोड शो
पीएम नरेंद्र मोदी इस समय अयोध्या में रोड शो कर रहे हैं। देखिए वीडियो
Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: आज मेरी घोषणा सच होने का दिन है- रामविलास दास वेदांती
BJP के पूर्व MP रामविलास दास वेदांती ने कहा- सुल्तानपुर जेल में रहने के बाद, जब दिल्ली में धर्म संसद हुई, तो मैंने रामलीला मैदान से ऐलान किया था कि जिस दिन राम मंदिर के शिखर पर भगवा झंडा फहराया जाएगा, भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा। आज मेरी घोषणा सच होने का दिन है... आज PM हिंदू राष्ट्र की धर्म ध्वजा फहराने जा रहे हैं।
Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो
अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी इस समय रोड शो कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के झलक पाने के लिए रोड पर बड़ी संख्या में लोग उमड़े हुए हैं।
Ram Mandir LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण उत्सव में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे।
Ayodhya Ram Mandir LIVE: लोगों में जबरदस्त उत्साह
राम नगरी अयोध्या से अलौकिक तस्वीरें सामने आई हैं। पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।
Ram Mandir LIVE: यह हजारों सालों के संघर्ष का नतीजा है- ब्रजेश पाठक
यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा, "PM मोदी आज यहां आ रहे हैं, हम सभी UP में उत्साहित हैं। दुनिया आज सनातन संस्कृति के शिखर को देखेगी जब ध्वजारोहण होगा...यह हजारों सालों के संघर्ष का नतीजा है। इसका सालों से इंतजार था। मैं PM का आभार व्यक्त करता हूं। यह एक शुभ दिन है।"
Ram Mandir LIVE: 'संकट कटे मिटे सब पीड़ा, जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा'- पुजारी महंत राजू दास
हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कहा - 'संकट कटे मिटे सब पीड़ा, जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा'... आज जब प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और RSS मोहन भागवत की लीडरशिप में शिखर पर भगवा झंडा फहराया जाएगा, तो पूरी दुनिया सनातन से भर जाएगी। सनातन धर्म की जीत, अधर्म का नाश, जीवों में सद्भाव, दुनिया का कल्याण सिखाता है। धर्म सनातन 'सर्व भवतु सुखिनः, सर्वसंतु निरामय' का उपदेश देता है... जब रामलला टेंट में थे और योगी आदित्यनाथ उन्हें दूसरे मंदिर में लाए, तो लोग रो रहे थे कि मंदिर कब बनेगा। जब मंदिर बना, तो लोग बेसब्री से सोच रहे थे कि भव्य मंदिर कब बनेगा, और आज, जब भव्य मंदिर बन गया है, तो प्रधानमंत्री उस भव्य मंदिर के बनने का झंडा फहरा रहे हैं। हम उत्साहित हैं।
