अयोध्या में होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब बेहद कम समय बचा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ उमड़ने का अनुमान है। राम भक्तों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार और राम मंदिर ट्रस्ट ने कई व्यवस्थाएं की हैं। अब इसी कड़ी में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा भी सामने आया है।
बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने तय किया है कि वो अयोध्या में भी मुस्लिमों के धार्मिक स्थानों की साफ-सफाई करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा अयोध्या में आने वाले राम भक्तों का स्वागत करेगा। अयोध्या में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता राम भक्तों के लिए मुफ्त चाय के स्टाल लगाएंगे और दीया वितरण भी करेंगे।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सैयद यासिर जिलानी ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी शनिवार को अयोध्या के जामा मस्जिद (इमाम बड़ा, जवाहर अली खा), राठ हवेली आदि पर जाएंगे और वहां स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे। यासिर जिलानी ने बताया कि इसके अलावा वे अरबी कालेज मदरसे पर भी जाएंगे और वहां मिठाई वितरण से लेकर साफ-सफाई का कार्य करेंगे।
राम मंदिर की पूर्ण कवरेज देखें यहां
22 जनवरी को अयोध्या में अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक
२
उन्होंने बताया कि अयोध्या में आने वाले राम भक्तों और 22 तारीख के भव्य समारोह को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा अयोध्या के सर्किट हाउस में बैठक करेगा। अयोध्या में आने वाले सभी राम भक्तों को किसी की प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसे लेकर बैठक की जाएगी। इस बैठक में राम भक्तों को सर्दी के मौसम में समस्या से बचाने के लिए क्या-क्या इंतजाम किए जाएं इस पर मंथन होगा। इन इंतजामों में श्रद्धालुओं को मुफ्त चाय उपलब्ध कराना, तापने के लिए अलाव की व्यवस्था आदि करना शामिल है।