Ayodhya Gangrape Case: अयोध्या में गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मोर्चा खोल दिया है। सपा नेता की कई अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई करने के साथ ही उसकी बेकरी पर भी योगी प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। प्रशासन का कहना है कि अभी आरोपी की अन्य अवैध चल-अचल संपत्ति के खिलाफ भी एक्शन होगा। आरोपी को सपा के फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी माना जाता है। वहीं इस बुलडोजर एक्शन के बाद सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि आखिर सीएम योगी की मुस्लिम और यादवों से क्या दुश्मनी है?

दरअसल, सीएम योगी के आदेश पर अयोध्या प्रशासन ने नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चला कर उसे जमीदोंज कर दिया है, वहीं कई तरह की अवैध संपत्तियों को भी जब्त कर लिया है। इस पर जब फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने सीएम योगी को ही लपेट लिया। सपा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) की यह बहुत पुरानी विचारधारा है और हम नहीं बता सकते कि मुसलमानों, यादवों से उनकी क्या दुश्मनी है।

BJP ने करे इस मुद्दे पर राजनीति

अवधेश प्रसाद ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है… भारतीय जनता पार्टी को ऐसी वीभत्स, शर्मनाक घटना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। अयोध्या गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी मोईद खान के खिलाफ हुए एक्शन पर जिले के एडीएम अनिरुद्ध कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी व्यक्ति ने सार्वजनिक तालाब पर अतिक्रमण कर लिया है, और एक अवैध बेकरी बनाई और एक बाउंड्री बना ली है।

SP नेता के मल्टी कॉप्लेक्स में भी चलेगा बुलडोजर

एडीएम ने कहा कि राजस्व विभाग ने इस अवैध चीजों को लेकर जांच की है और इसलिए यहां पर तोड़फोड़ की जा रही है। मल्टी-कॉम्प्लेक्स के संबंध में पहले ही नोटिस दिया जा चुका है, हम आज इसे नहीं तोड़ रहे हैं क्योंकि इसमें एक बैंक संचालित होता है। हमने बैंक मैनेजर को सूचित कर दिया है और जब वे खाली करेंगे या नहीं भी करेंगे, तो तोड़फोड़ की जाएगी।

CM योगी से की थी पीड़िता क मां ने मुलाकात

गौरतलब है कि अयोध्या में हुए गैंगरेप कांड की पीड़ित बच्ची की मां से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुछ ही घंटों में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके अलावा सीएम योगी ने पहला एक्शन पुलिस पर किया और थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा व भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया था।

सीएम योगी ने विधानसभा में इस घटना का जिक्र किया था, उन्होंने कहा था कि अयोध्या में पिछड़ी जाति की बच्ची से रेप हुआ है। आरोपी सपा का है, वो सपा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ उठता-बैठता खाता-चलता है लेकिन पार्टी के नेताओं के मुंह में दही जमा है। सपा ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है।