अयोध्या विवाद में सबसे पुराने वादकार हाशिम अंसारी ने बाबरी मस्जिद विध्वंस की 22 वीं बरसी पर शनिवार को मांग की कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत करे। अंसारी पिछले 65 वर्षों से इस मामले में मुकदमा लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलूंगा और मैं आश्वस्त हूं कि वह न्याय करेंगे।’’
अंसारी ने कहा, ‘‘1949 में बाबरी मस्जिद में प्रतिमा रखे जाने के बाद से मुस्लिमों के साथ अन्याय किया जा रहा है और उसके लिए सिर्फ कांग्रेस जिम्मेदार है। मैं आश्वस्त हूं कि मोदी न्याय करेंगे।’’