बजरंग दल ने उत्तरप्रदेश के अयोध्या में अपने कार्यकर्ताओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के लिए एक शिविर का आयोजन किया था। इसके बाद भगवा संगठन के 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। शिविर में कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर राइफल, तलवार और लाठी-डंडे लहराए थे। मामला बीती रात अयोध्या कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है।

फैजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने बताया कि अयोध्या में बजरंग दल द्वारा 10 मई को गैर कानूनी गतिविधियां किए जाने का संज्ञान लेते हुए  50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Read Also: बजरंग दल के आत्मरक्षा शिविरों को नाईक ने सही ठहराया

बजरंग दल द्वारा संचालित कुछ स्कूलों में भगवा कैडरों की राइफल, तलवार और लाठी-डंडे चलाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।

Read Also: बजरंग दल के सेल्‍फ डिफेंस ट्रेनिंग देने पर ओवैसी बोले, बॉर्डर पर भेजना चाहिए ऐसे जोकरों को

विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के सूत्रों ने बताया कि अयोध्या में आयोजन के बाद यह वार्षिक ‘आत्म रक्षा’ शिविर अब सुल्तानपुर, गोरखपुर, पीलीभीत, नोएडा और फतेहपुर में आयोजित होना है। संगठन ने शिविर का यह कहकर बचाव किया है कि युवाओं के मन में राष्ट्रवादी भावना उत्पन्न करने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। विहिप नेता रवि अनंत ने कहा, ‘बजरंग दल में, ये सभी गतिविधियां चरित्र निर्माण तथा युवाओं के मन में राष्ट्रवादी भावना उत्पन्न करने के लिए की जाती हैं । कई तरह के कार्यक्रम हैं, कुछ शरीर मजबूत रखने के लिए हैं, तो कुछ मस्तिष्क को सही रखने के लिए हैं। पुरूषों को हम रक्षा करने तथा महिलाओं की सहायता करने के लिए प्रशिक्षित करते हैं। अन्य समुदायों का भी इसमें स्वागत है।’

Read Also: अयोध्‍या में बजरंग दल का कैंप, जो भाई नहीं हैं उनसे सुरक्षा के लिए दी हथियार चलाने की ट्रेनिंग