बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 66.91 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। इनमें से महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 62.8 फीसदी पुरुषों ने जबकि 71.6 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला।
मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल में ज़्यादातर ने एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने का अनुमान जताया है। अभी तक आए एग्जिट पोल के आंकड़ों का जहां एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने खुलकर स्वागत किया है, वहीं आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं की ओर से इन एग्जिट पोल को नकार दिया है। महागठबंधन के नेताओं ने कहा है कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही और पुरुषों के मुकाबले करीब 8.8% अधिक महिलाओं ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया। पहले चरण में कुल 65.08% मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं का प्रतिशत 69.04 और पुरुषों का 61.56 रहा। दूसरे चरण में मतदान बढ़कर 68.76% हो गया।
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है।
बिहार एग्जिट पोल से जुड़े आंकड़े जानने के लिए यहां क्लिक करें
Bihar Election 2025 LIVE: महागठबंधन 75% नंबर लाएगा- आरजेडी सांसद मनोज झा
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि महागठबंधन 75% नंबर लाकर शानदार प्रदर्शन करेगा।
Bihar Election 2025 LIVE: चुनाव नतीजों का है इंतजार- कृष्णा अल्लावरु
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, “हमने इतने दिन इंतज़ार किया है, तो एक दिन और इंतज़ार करते हैं। देखते हैं क्या होता है… अगर मतगणना में धांधली हुई है, तो सभी को चिंतित होने की ज़रूरत है। चिंता की बात यह है कि सिर्फ़ मतगणना के दौरान ही नहीं, बल्कि उससे पहले भी गड़बड़ियों की खबरें आ रही हैं।”
Bihar Election 2025 LIVE: महागठबंधन को 162 से ज्यादा सीटें मिलेंगी- प्रेम चंद गुप्ता
बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना से पहले राजद नेता प्रेम चंद गुप्ता ने कहा, “राजद और महागठबंधन को 162 से अधिक सीटें मिलेंगी..स्पष्ट जीत होगी।”
जो अधिकारी हमारे साथ अन्याय करेंगे, उन्हें हम सबक सिखाएँगे- आरजेडी नेता
राजद नेता शिवचंद्र राम चमार कहते हैं, “जो अधिकारी हमारे साथ अन्याय करेंगे, उन्हें हम सबक सिखाएँगे। हम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अनुयायी हैं। हम मरना पसंद करेंगे, लेकिन अपने खिलाफ हो रहे अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। जनमत हमारे पक्ष में है। वे झूठे संदेशों और दुष्प्रचार के ज़रिए जनमत को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं…अगर हमारे साथ अन्याय हुआ, तो हम मूकदर्शक नहीं बने रहेंगे…”
Bihar Election 2025 LIVE: अखिलेश यादव बिहार को समझने में नाकाम रहे- भाजपा नेता
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, “अखिलेश यादव बिहार को समझने में नाकाम रहे हैं इसलिए वे लोगों से जुड़ नहीं पा रहे हैं। तेजस्वी यादव बिहार चुनाव हारने की कगार पर हैं। कांग्रेस भी हारेगी। एनडीए की डबल इंजन सरकार सत्ता में वापस आ रही है। बिहार तेज़ी से विकास कर रहा है और मतदाताओं ने एनडीए को वापस लाने का मन बना लिया है क्योंकि वे किसी भी चीज़ से ज़्यादा विकास चाहते हैं…”
चुनाव में धोखाधड़ी हुई तो बिहार दूसरा नेपाल या बांग्लादेश बन जाएगा- आरजेडी MLC
आरजेडी के MLC के विवादित बयान के चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि अगर चुनाव में धोखाधड़ी हुई तो बिहार दूसरा नेपाल या बांग्लादेश बन जाएगा। इसके बाद पटना पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज की है।
राजधानी में हमारी ख़ुफ़िया एजेंसियां एक बम को फटने से रोकने में नाकाम रही- हरपाल सिंह चीमा
दिल्ली विस्फोट पर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “देश की राजधानी में हमारी ख़ुफ़िया एजेंसियां एक बम को फटने से रोकने में नाकाम रही हैं। यह भारतीय जनता पार्टी सरकार पर एक बड़ा सवालिया निशान है। यह आपकी ख़ुफ़िया विफलता है, पुलिस की विफलता है। भाजपा देश की रक्षा करने में बुरी तरह विफल रही है।”
Bihar Election 2025 LIVE: तेजस्वी यादव की पार्टी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 14 नवंबर को होने वाली मतगणना से पहले, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के उम्मीदवारों, जिला स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की, जिसमें मतगणना से संबंधित दिशानिर्देशों और मतगणना प्रक्रिया की तैयारियों पर गहन चर्चा हुई।
एग्जिट पोल से पहले ही लोगों ने एनडीए को वोट देने का मन बना लिया था- भाजपा नेता
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर भाजपा नेता राम कृपाल यादव ने कहा, “एग्जिट पोल से पहले ही लोगों ने मन बना लिया था कि हम एनडीए को वोट देंगे और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे।”
वे चुनाव जीतते हैं, तो कभी भी ईवीएम को दोष नहीं देते- भाजपा उम्मीदवार
बिहार एग्जिट पोल और मतगणना पर भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन ने कहा, “एनडीए ने बिहार के विकास के लिए काम किया है। लोगों को एनडीए सरकार पर भरोसा है और हम बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं… एग्जिट पोल के अलावा, हमें यह भी विश्वास है कि हम बेहतर परिणाम हासिल करेंगे… जो लोग दूसरों पर ईवीएम में हेराफेरी का झूठा आरोप लगाते हैं, वे जानते हैं कि बिहार में उनकी हार होगी। जब वे दूसरे राज्यों में चुनाव जीतते हैं, तो कभी भी ईवीएम को दोष नहीं देते…”
Bihar Election 2025 LIVE: ईवीएम से लदे ट्रक की सूचना झूठी- रोहतास ज़िलाधिकारी
रोहतास की ज़िलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया, “कल शाम हमें सूचना मिली कि ईवीएम से भरा एक ट्रक बाज़ार समिति, तकिया में घुस गया है। यह सूचना मिलने के बाद, हमने पाया कि एक ट्रक 7:59 पर बाज़ार समिति में घुसा था, और पुलिस ने उसकी पूरी जाँच की थी; इसकी प्रविष्टि लॉगबुक में दर्ज की गई थी। प्रविष्टि में लिखा था कि ट्रक खाली बक्सों से भरा था। उम्मीदवार, उनके अधिकृत कर्मचारी और उनके समर्थक वहाँ बड़ी संख्या में मौजूद थे। उन सभी के सामने ट्रक को खोला गया, और उसमें ढेरों स्टील के बक्से मिले। हर बक्सा निकाला गया, और सभी बक्से खाली पाए गए। पूरे ट्रक की जाँच करने के बाद, सभी बक्सों को उसी ट्रक में वापस लोड कर दिया गया। वहाँ मौजूद सभी उम्मीदवारों को यह स्पष्ट हो गया कि ईवीएम से लदे ट्रक के परिसर में घुसने की सूचना झूठी थी और ऐसी अफ़वाहें नहीं फैलाई जानी चाहिए, क्योंकि स्थिति बहुत संवेदनशील है…”
Bihar Election 2025 LIVE: तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे- कांग्रेस नेता
बिहार चुनाव पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, “24 घंटे बाद नतीजे और रुझान आने शुरू हो जाएंगे। हमें विश्वास है कि हमारी सरकार बनेगी… हम वहां के सभी राजनीतिक दलों से पूरी सतर्कता बरतने की अपील करते हैं। हम पूरी तरह तैयार हैं और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।”
Bihar Election 2025 LIVE: हर राजनीतिक दल को अपनी पार्टी के बारे में बात करने का अधिकार- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
बिहार विधानसभा चुनाव पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “मतदाताओं ने अपना जनादेश दे दिया है और अब यह ईवीएम में बंद हो गया है। हर राजनीतिक दल को अपनी पार्टी के बारे में बात करने का अधिकार है। बिहार की जनता एनडीए सरकार को फिर से सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। जब सत्ता विरोधी लहर होती है, तो मतदाता उत्साह में वोट डालने नहीं जाते… चुनाव के दौरान राज्य में कोई ऐसी घटना नहीं हुई, जिससे पता चले कि यह सरकार समर्थक चुनाव था। मतदाताओं ने चुपचाप अपना वोट डाला है… एनडीए सरकार फिर से सत्ता में आ रही है…”
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: कौन बनेगी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी?
एग्जिट पोल से पता चलता है कि आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। बीजेपी को 50 से 56 सीटें, जेडीयू को 56 से 62 सीटें मिल सकती हैं। एग्जिट पोल में आरजेडी को 67 से 71 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: किसे सीएम देखना चाहते हैं बिहार के लोग?
सर्वे के दौरान लोगों से पूछा गया कि वे बिहार का अगला सीएम किसे देखना चाहते हैं। इस पर 22 फीसदी वोटरों ने नीतीश कुमार जबकि 34 फीसदी ने तेजस्वी का समर्थन किया।
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: किस गठबंधन को महिलाओं ने कितना वोट दिया?
Axis My India के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का एग्जिट पोल कहता है कि 45% महिलाओं ने एनडीए को वोट दिया है जबकि पुरुषों ने 41%। वहीं, महागठबंधन को पुरुषों ने 42% और महिलाओं ने 40% वोट दिया है।
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: जन सुराज पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी?
सर्वे यह भी कहता है कि जन सुराज पार्टी को 0-2, एआईएमआईएम को 0-2 और अन्य को 1 से 5 सीटें मिल सकती हैं।
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: एनडीए बना सकता है बिहार में सरकार
AXIS My India का एग्जिट पोल कहता है कि बिहार में एनडीए को 121 से 141 सीटें मिल सकती हैं जबकि महागठबंधन को 98 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: किसानों ने किसका साथ दिया?
AXIS My India का एग्जिट पोल कहता है कि 43% किसानों ने महागठबंधन को वोट दिया है जबकि एनडीए को 42% किसानों का वोट मिल सकता है।
AXIS My India के एग्जिट पोल के मुताबिक 49% बेरोजगारों ने महागठबंधन को वोट दिया है जबकि 34% बेरोजगारों ने एनडीए को वोट दिया। इसके अलावा छात्रों ने 33% एनडीए को जबकि 48% ने महागठबंधन को वोट दिया है।
AXIS My India के एग्जिट पोल ने कहा है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है। 71.6% महिलाओं ने और 62.8% पुरुषों ने विधानसभा चुनाव में वोट डाला है।
बिहार में किसकी बन रही सरकार, चुनाव रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: शहरी और ग्रामीण इलाकों में कौन है आगे?
AXIS My India का एग्जिट पोल कहता है कि शहरी इलाकों में एनडीए को 44% जबकि ग्रामीण इलाकों में 43% वोट मिल सकते हैं। इसी तरह शहरी इलाकों में महागठबंधन को 42% जबकि ग्रामीण इलाकों में 41% वोट इसके खाते में जा सकते हैं।
AXIS My India का एग्जिट पोल कहता है कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को 4% जबकि अन्य को 12% वोट मिल सकते हैं।
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: एनडीए को 43% और महागठबंधन को 41% वोट मिलने का अनुमान
Axis My India के एग्जिट पोल में एनडीए को 43% और महागठबंधन को 41% वोट मिलने का अनुमान जताया गया है।
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: बिहार में बनने जा रही एनडीए की सरकार- दिलीप जायसवाल
बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “हाल ही में संपन्न हुए चुनावों ने मतदाताओं का मूड साफ दिखा दिया है। बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।”
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “यह विरोधाभास है कि अगर बंपर वोटिंग होती है तो वह बदलाव के लिए ही होती है और बिहार में ऐतिहासिक वोटिंग हुई है तो यह निश्चित रूप से बदलाव के लिए है, इसका कोई और कारण नहीं हो सकता।”
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा?
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “वे (विपक्ष) लोकसभा में भी सरकार बना रहे थे और विधानसभा में भी सरकार बना रहे हैं। वे उपाय के तौर पर कुछ भी करेंगे और बिना सोचे-समझे कोई भी बयान दे देंगे लेकिन आखिरकार फैसला जनता ही करती है… देर-सवेर उन्हें इसे स्वीकार करना ही होगा।”
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: एग्जिट पोल पर क्या बोले कांग्रेस सांसद तारिक अनवर?
एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “ऐसा नहीं है कि एग्जिट पोल हमेशा सही होते हैं… मुझे उम्मीद है कि इस बार भी वे गलत होंगे… इसकी कोई गारंटी नहीं है कि यह 100% सही होगा।”
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: उम्मीद है कि महागठबंधन जीतेगा- डीके शिवकुमार
बिहार के एग्जिट पोल पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “मुझे एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं है, कर्नाटक में भी मुझे विश्वास नहीं था… हमें उम्मीद है कि महागठबंधन जीतेगा।”
