Axis My India Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल के बाद अब Axis My India ने भी अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है। अभी तक आए तमाम एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। एनडीटीवी का पोल ऑफ पोल्स कहता है कि एनडीए को 146 सीटें मिल सकती हैं जबकि महागठबंधन को 90 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है। अभी तक आए एग्जिट पोल के आंकड़ों का जहां एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने खुलकर स्वागत किया है, वहीं आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं की ओर से इन एग्जिट पोल को नकार दिया है।
महागठबंधन के नेताओं ने कहा है कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: किस गठबंधन को महिलाओं ने कितना वोट दिया?
Axis My India के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का एग्जिट पोल कहता है कि 45% महिलाओं ने एनडीए को वोट दिया है जबकि पुरुषों ने 41%। वहीं, महागठबंधन को पुरुषों ने 42% और महिलाओं ने 40% वोट दिया है।
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: जन सुराज पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी?
सर्वे यह भी कहता है कि जन सुराज पार्टी को 0-2, एआईएमआईएम को 0-2 और अन्य को 1 से 5 सीटें मिल सकती हैं।
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: एनडीए बना सकता है बिहार में सरकार
AXIS My India का एग्जिट पोल कहता है कि बिहार में एनडीए को 121 से 141 सीटें मिल सकती हैं जबकि महागठबंधन को 98 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: किसानों ने किसका साथ दिया?
AXIS My India का एग्जिट पोल कहता है कि 43% किसानों ने महागठबंधन को वोट दिया है जबकि एनडीए को 42% किसानों का वोट मिल सकता है।
AXIS My India के एग्जिट पोल के मुताबिक 49% बेरोजगारों ने महागठबंधन को वोट दिया है जबकि 34% बेरोजगारों ने एनडीए को वोट दिया। इसके अलावा छात्रों ने 33% एनडीए को जबकि 48% ने महागठबंधन को वोट दिया है।
AXIS My India के एग्जिट पोल ने कहा है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है। 71.6% महिलाओं ने और 62.8% पुरुषों ने विधानसभा चुनाव में वोट डाला है।
बिहार में किसकी बन रही सरकार, चुनाव रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: शहरी और ग्रामीण इलाकों में कौन है आगे?
AXIS My India का एग्जिट पोल कहता है कि शहरी इलाकों में एनडीए को 44% जबकि ग्रामीण इलाकों में 43% वोट मिल सकते हैं। इसी तरह शहरी इलाकों में महागठबंधन को 42% जबकि ग्रामीण इलाकों में 41% वोट इसके खाते में जा सकते हैं।
AXIS My India का एग्जिट पोल कहता है कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को 4% जबकि अन्य को 12% वोट मिल सकते हैं।
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: एनडीए को 43% और महागठबंधन को 41% वोट मिलने का अनुमान
Axis My India के एग्जिट पोल में एनडीए को 43% और महागठबंधन को 41% वोट मिलने का अनुमान जताया गया है।
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: बिहार में बनने जा रही एनडीए की सरकार- दिलीप जायसवाल
बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “हाल ही में संपन्न हुए चुनावों ने मतदाताओं का मूड साफ दिखा दिया है। बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।”
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “यह विरोधाभास है कि अगर बंपर वोटिंग होती है तो वह बदलाव के लिए ही होती है और बिहार में ऐतिहासिक वोटिंग हुई है तो यह निश्चित रूप से बदलाव के लिए है, इसका कोई और कारण नहीं हो सकता।”
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा?
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “वे (विपक्ष) लोकसभा में भी सरकार बना रहे थे और विधानसभा में भी सरकार बना रहे हैं। वे उपाय के तौर पर कुछ भी करेंगे और बिना सोचे-समझे कोई भी बयान दे देंगे लेकिन आखिरकार फैसला जनता ही करती है… देर-सवेर उन्हें इसे स्वीकार करना ही होगा।”
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: एग्जिट पोल पर क्या बोले कांग्रेस सांसद तारिक अनवर?
एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “ऐसा नहीं है कि एग्जिट पोल हमेशा सही होते हैं… मुझे उम्मीद है कि इस बार भी वे गलत होंगे… इसकी कोई गारंटी नहीं है कि यह 100% सही होगा।”
Exit Poll Bihar Election 2025 LIVE: उम्मीद है कि महागठबंधन जीतेगा- डीके शिवकुमार
बिहार के एग्जिट पोल पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “मुझे एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं है, कर्नाटक में भी मुझे विश्वास नहीं था… हमें उम्मीद है कि महागठबंधन जीतेगा।”
