Awadhesh Prasad Crying: अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में अवधेश प्रसाद फूट-फूट कर रो रहे हैं, उनके आंखों से आंसू टपकना बंद नहीं हो रहे। असल में अयोध्या में एक दलित युवती के साथ रेप और फिर हत्या का मामला सामने आया था, उसी केस में अवधेश प्रसाद ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी। अब उसी मुलाकात का जिक्र करते हुए अवधेश प्रसाद मीडिया के सामने रोने लगे।

अवधेश प्रसाद क्यों रोए, यहां जाने

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पूर्व सांसद पवन पांडेय, अवधेश प्रसाद को संभालते हुए दिख रहे हैं। लेकिन अवधेश प्रसाद के आंसू रुकने का काम नहीं ले रहे। मीडिया से बात करते हो अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं हर कीमत पर इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा, अगर न्याय नहीं मिला तो मैं इस्तीफा तक दे दूंगा। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं, खुद सोचिए इतिहास हमारे बारे में क्या कहेगा, यह हिंदुस्तान की सबसे दर्दनाक घटना है।

अयोध्या में हुआ क्या था?

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले अयोध्या से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। उस घटना में दलित युवती का पहले रेप किया गया, बाद में हत्या कर दी गई। आरोपियों ने शव को नग्न अवस्था में नाले में फेंक दिया था। जब मामले की जांच हुई तो पता चला कि पीड़िता के साथ बेरहमी से टॉर्चर किया गया था, आंखें फोड़ दी गई थीं और हाथ पैर भी तोड़े गए थे। अब इस मामले का जिक्र कर सपा सांसद रो रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।

वैसे इस समय यूपी की अयोध्या सीट चर्चा में बनी हुई है। असल में मिल्कीपुर उपचुनाव होने जा रहे हैं, पांच फरवरी को वोटिंग तो वहीं 8 फरवरी को नतीजे आ जाएंगे, यहां से अवधेश प्रसाद के बेटे ताल ठोक रहे हैं। वैसे मिल्कीपुर का चुनाव ठीक तरीके से समझना है तो यहां क्लिक करें