महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय औरंगजेब और उसकी कब्र का मुद्दा गरमाया हुआ है। आलम यह चल रहा है कि उसके मकबरे को हटाने तक की मांग होने लगी है। कई हिंदू संगठन इस समय सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी तरफ से औरंगजेब के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर पतति पावन संगठन का वायरल हो चुका है।

वायरल वीडियो में संगठन के कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब के बजाय आखिरी मुगल शासक बहादुर शाह जफर का पोस्टर जल दिया। उस जलते पोस्टर का वीडियो आग की तरह वायरल हो चुका है और लोग इस चूक के मजे भी ले रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुणे पतित पावन संगठन के कार्यकर्ता नारेबाजी तो औरंगजेब के खिलाफ कर रहे हैं, लेकिन हाथ में पोस्टर बहादुर शाह जफर का ले रखा है।

बाद में उसी पोस्टर को कार्यकर्ताओं ने जोश-जोश में जला डाला और सभी देखते रह गए। बाद में जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब लोगों ने ही इस गलती को पकड़ा और हिंदू संगठन को ट्रोल कर दिया। वैसे इस समय कई संगठन औरंगजेब के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। महाराष्ट्र में तो मांग की जा रही है कि औरंगजेब के मकबरे को ही हटा देना चाहिए।

कई हिंदू संगठन ऐलान कर चुके हैं कि महाराष्ट्र की धरती पर औरंगजेब के मकबरे के लिए कोई जगह नहीं है। इस बीच अब यहां पर भारी पुलिस तैनात की जा सकती है। ऐसे इनपुट मिले हैं कि भीड़ औरंगजेब के मकबरे पर हमला कर सकती है, ऐसे में उस एक्शन को रोकने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है और प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि औरंगजेब का मकबरा छत्रपति संभाजी नगर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है। अभी तक वहां जाने वाले रास्ते पर कोई रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन मकबरे के पास या फिर वहां पर डायरेक्ट प्रवेश पर अभी के लिए रोक रहने वाली है। सियासत की इस पूरी खबर को यहां पढ़ें