Atul Subhash Case: पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले बेंगलुरू के सॉफ्टेवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के केस में अब बेंगलुरू पुलिस ने एक्शन लिया है। अतुल के भाई विकास FIR दर्ज कराई थी। अब निकिता की पत्नी के जौनपुर वाले घर पहुंची बेंगलुरू पुलिस को जब कोई भी आरोपी नहीं मिला तो पुलिस की टीम ने घर के गेट पर नोटिस चिपका दिया, जिसमें तीन दिन के अंदर बेंगलुरू पुलिस के जांच अधिकारी के पास पहुंचने आदेश दिया गया है।

दरअसल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष मौत मामले में मराठाहल्ली थाने दर्ज FIR के बाद जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस की टीम शुक्रवार को पत्नी निकिता सिंघानिया से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची थी, लेकिन वहां पर ताला लटका मिला था, जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा कर निकिता सिंघानिया को तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है।

आज की बड़ी खबरें

FIR दर्ज होने के बाद से फरार है निकिता सिंघानिया

कर्नाटक के बेंगलुरु के मराठाहल्ली थाने में केस दर्ज होने के बाद से ही निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग घर से फरार हुए थे। फिलहाल वे कहां है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। गुरुवार देर रात एक वीडियो सामने आया जिसमें निकिता सिंघानिया की मां निशा एक होटल में बैठी नजर आ रही थी। हालांकि, वीडियो किस होटल का है इसकी जानकरी नहीं हो सकी है।

कौन हैं फिमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक, अतुल सुभाष ने लगाए हैं गंभीर आरोप

अग्रिम जमानत की कोशिश में जुटा परिवार

जानकारी के मुताबिक अतुल सुभाष के आत्महत्या करने के बाद से ही निकिता सिंघानिया बिना किसी सूचना के ऑफिस से गायब है। दूसरी ओर परिवार भी घर छोड़कर फरार है। पड़ोसी दबे जुबान में कह रहे हैं कि निकिता और उनका परिवार हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेने की कोशिश कर रहा है, जिससे गिरफ्तारी होने से बचा जा सके।

धारा 498A के दुरुपयोग पर भड़के वकील

फ़िलहाल बेंगलुरु पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में जवाब मांगा है। इसके बावजूद अगर निकिता या उसके परिवार की तरफ से जवाब नहीं मिला तो फिर उनकी परेशानी हो सकती है। पुलिस उनके खिलाफ वॉरंट भी जारी कर सकती है।

यूपी पुलिस से मिलकर मांगी थी इजाजत

बता दें कि बेंगलुरु पुलिस ने जौनपुर में पहले एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा से मुलाकात की और पूरी घटना से अवगत कराते हुए वहां दर्ज मुकदमे की जांच में मदद मांगी। जिस पर एसपी ने तत्काल शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेंगलुरु पुलिस को आरोपियों के घर ले जाकर जांच में मदद की जाए।

अतुल सुभाष केस में पुलिस ने दर्ज की FIR

कर्नाटक पुलिस की तरफ से सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक महिला कांस्टेबल समेत चार सदस्यीय टीम आई थी। इस टीम ने जौनपुर के सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव, नगर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा के साथ बैठक भी के बाद निकिता के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया था। जुर्म से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।