Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के जवानों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। सेना ने एक बयान में कहा कि उसे इस संवेदनशील इलाके में एक वाहन में आतंकवादियों की संभावित गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी। इसके अनुसार, तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि रोके जाने पर, व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात सैनिकों से हथियार छीनने की कोशिश की और उनके साथ हाथापाई की। प्रवक्ता ने आगे बताया कि हालांकि, जांच शुरू कर दी गई है। अगर कोई भी व्यक्ति कदाचार का दोषी पाया जाता है, तो मौजूदा कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजौरी जिले में हाल के महीनों में आतंकवाद संबंधी घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। इसकी वजह से भारतीय सेना को कड़ी सतर्कता बरतने व तलाशी अभियान चलाने के लिए बाध्य होना पड़ा है। इंडियन आर्मी ने अपने बयान में कहा गया है कि समाज के सभी वर्गों से आग्रह है कि वे इस संवेदनशील क्षेत्र में सामूहिक और सुरक्षा के लिए भारतीय सेना के साथ सहयोग और सहभागिता जारी रखें।
पाकिस्तान शांति भंग करने की कोशिश करता है – मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान एक नाकाम देश है और वह जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भेजकर शांति भंग करने की लगातार कोशिश करता है। उपराज्यपाल ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ऐसे लोगों के बारे में जानकारी दें जो शांति के कड़े विरोधी है। मनोज सिन्हा ने भद्रवाह में एक कार्यक्रम में कहा, जब भी यहां शांति कायम होती है तो हमारे पड़ोसी को पेट में दर्द होने लगता है।
उपराज्यपाल ने आगे कहा कि पुलिस और प्रशासन आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चला रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश में लगातार लगा हुआ है। पाकिस्तान अपने लोगों को बुनियादी सेवाएं भी नहीं दे पा रहा है। फिर भी आतंकियों को यहां पर भेजकर शांति को भंग करने की कोशिश लगातार करता है। इतना ही नहीं सिन्हा ने यह भी कहा कि शांति के बिना विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में कुछ लोग आतंकियों को पनाह देते हैं और उनकी गतिविधियों में मदद करते हैं।