अमेरिका के कैलिफोर्निया में कई मंदिरों में तोड़फोड़ का दावा सामने आया है। कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने के लिए अमेरिकी सदन का चुनाव लड़ रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार रितेश टंडन ने यह दावा किया है।

उनका कहना है कि पिछले दो हफ्तों में कई मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है और प्रशासन इस मामले में लापरवाही बरत रहा है। मंदिरों पर हमले को लेकर प्राशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रितेश टंडन ने सीनेटर आयशा वहाब को घेरने की कोशिश की है।

क्या बोले रितेश टंडन?

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार रितेश टंडन ने कहा, “आज हमने सीनेटर आयशा वहाब के ऑफिस के सामने एक विरोध प्रदर्शन किया। हम उनके साथ एक बैठक चाहते थे। दुर्भाग्य से कार्य छुट्टी नहीं होने के बावजूद उनका ऑफिस बंद था। इससे आप हालात का अंदाजा लगा सकते हैं।”

इस मामले पर पिछले हफ्ते आयशा वहाब का बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होंने कैलिफोर्निया में मंदिरों पर हमले की निंदा की थी। उन्होंने कहा था, “खाड़ी क्षेत्र में हिंदू मंदिरों में चल रही बर्बरता बंद होनी चाहिए। हमारे समुदायों में ऐसी नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।”

पिछले महीने कैलिफ़ोर्निया के हेवर्ड में एक हिंदू मंदिर को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया था। कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर को भी भारत विरोधी पोस्टेर्स से पाट दिया गया था।

कैलिफोर्निया में ‘प्राण प्रतिष्ठा रैली’

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार रितेश टंडन ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि कैलिफोर्निया प्राण प्रतिष्ठा रैली निकाली गई थी। टंडन ने एक्स पर लिखा,”मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कैलिफोर्निया के 17वें जिले से अमेरिकी कांग्रेस का उम्मीदवार हूं। कल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा रैली में शामिल होना बड़े सम्मान की बात थी। यह सभी हिंदुओं और दुनिया भर के लोगों के लिए गर्व का क्षण है कि भगवान राम 500 साल बाद घर लौट रहे हैं। हम सभी इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मना रहे हैं।”