ऐक्टर सुशांत राजपूत की मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग कनेक्शन को लेकर जांच में जुटी है। इस मामले में कमीडियन भारती और उनके पति को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी की टीम जब गोरेगांव में छानबीन करने पहुंची तो ड्रग पेडलर्स के ग्रुप ने उन्हें घेर लिया और मारपीट की। जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े समेत दो अधिकारियों को चोटें आईं। इस मामले जब बीजेपी नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में ड्रग तस्करी जोरों पर हैं तो शिवसेना नेता उनपर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि यह ड्रग यूपी, बिहार में बनती है औऱ वहीं से महाराष्ट्र पहुंचती है।

बीजेपी नेता ममता काले ने कहा, ’50-60 लोगों ने हमला किया। आश्चर्य की बात है कि महाराष्ट्र में अंधेर नगरी चौपट राजा होकर जंगलराज हो गया। पालघर की घटना को याद करिए। इसी का एक नमूना गोरेगांव में देखने को मिला। इनकी हिम्मत देखिए कि जोनल डायरेक्टर पर हमला कर देते हैं। वे कबड्डी खेलने के लिए नहीं बल्कि जान लेने के लिए आए थे। महाराष्ट्र में लॉ ऐंड ऑर्डर कहां है। मुंबई में जांच करने वाली एजेंसी भी सुरक्षित नहीं है।’

इस बीच शिवसेना नेता संजय गुप्ता बोलते रहे, ‘ड्रग महाराष्ट्र में नहीं बिहार औऱ यूपी में पैदा होती है। पाकिस्तान से आती है। यूपी और बिहार के रास्ते से आप ड्रग भेज देते हैं फिर कहते हैं कि महाराष्ट्र में ड्रग क्यों है। ये एनसीबी की नाकामी है कि ड्रग्स महाराष्ट्र में आती है। आप पहले वहां रोकिए जहां ड्रग पैदा होती है। यह यूपी बिहार में ही पैदा होती है।’

इस पर बीजेपी नेता आनंद साहू ने कहा, ‘गोरेगांव में एनसीपी का राज है, शिवसेना का है या कांग्रेस का है? एनसीबी वालों को मरवाने वालों का षड्यंत्र किसने किया, उद्धव ठाकरे को बताना चाहिए। बॉलिवुड की तस्वीर किधर जा रही है। उद्धव जी, आप बताइए कि जिस कांग्रेस की गोद में बैठे हैं वो क्या कर रही है।’ ऐक्टर मुकेश खन्ना ने कहा, ‘ये वक्त है कि जो दिख रहा है उसे रोकने का क्या तरीका है। एनसीबी सेंट्रल एजेंसी है।’ इस बीच संजय गुप्ता फिर बोलने लगे।

मुकेश खन्ना ने उन्हें रोकते हुए कहा, ‘गृह मंत्रालय और पीएमओ को ऐक्शन लेना चाहिए क्योंकि उनकी एजेंसी पर अटैक हुआ है।’ संजय गुप्ता ने कहा, शराब को खुलेआम बेचा जा रहा है। इससे सबसे ज्यादा लोग मरते हैं।