Atishi Press Conference: दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, उसको लेकर अभी से ही आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बड़ा आरोप लगा राजनीतिक गलियारे में कई अटकलों को जन्म दे दिया है। असल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आतिशी ने दावा किया है कि हर सीट पर आम आदमी पार्टी के 20 हजार वोटर्स काटने का आदेश जारी हुआ है।
आतिशी की पकड़ में कौन सा षड्यंत्र आ गया?
मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आप के मतदाताओं को वोटर लिस्ट से ही हटाने का काम किया जा रहा है। कई सरकारी अफसर इस समय केंद्र के इशारे पर यह सबकुछ कर रहे हैं। बीजेपी को पता चल गया है कि वो इस चुनाव में हारने वाली है, इसलिए ऐसे षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। सीएम आतिशी ने आगे बताया कि यह षड्यंत्र 28 अक्टूबर को शुरू हुआ था जब 29 एसडीएम और एडीएम बदलने का आदेश एलजी द्वारा जारी किया गया था।
एकनाथ शिंदे अगर सीएम नहीं बने तो उनके पास क्या विकल्प
आरोपों पर बीजेपी का जवाब आया या नहीं?
आतिशी ने जोर देकर बोला कि उनको कई बीएलओ द्वारा यह जानकारी दी जा रही है कि आप वोटर्स को वोटर लिस्ट से हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। अभी तक बीजेपी ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि चुनावी मौसम में ऐसे कई और आरोप लगने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की राजनीति में पिछले कुछ महीनों में काफी कुछ बदल चुका है।
महाराष्ट्र जीत के बाद बीजेपी उत्साहित
एक तरफ अगर अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दिया तो वहीं दूसरी तरफ आप के कई बड़े नेताओं को जमानत भी मिली। इस समय अरविंद केजरीवाल तो दिल्ली की हर गली में जमीन पर उतर प्रचार कर रहे हैं, बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी को उम्मीद है कि दिल्ली में भी सियासी मिजाज बदलने वाला है। वैसे बीजेपी के लिए मिजाज बदल सकता है, लेकिन कांग्रेस की हालत खराब होती जा रही है। इस बारे में और ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें