Delhi BJP CM Face Latest Update: दिल्ली में बीजेपी को इस बार प्रचंड जनादेश मिला है, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुहर नहीं लग पाई है। इसी वजह से आम आदमी पार्टी की नेता और कालकाजी से विधायक आतिशी की तरफ से बड़ा हमला किया गया है। आतिशी ने जोर देकर बोला है कि भाजपा के पास कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है। उनके मुताबिक बीजेपी विधायक बिना किसी विजन के साथ बैठे हैं।
आतिशी का पीएम मोदी पर तंज
आतिशी कहती हैं कि दिल्ली की जनता ने उम्मीद तो यह की थी कि 8 तारीख के नतीजे के बाद 9 तारीख को भाजपा अपने मुख्यमंत्री का ऐलान करेगी और 10 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह भी हो जाएगा, दिल्ली की जनता चाहती थी कि 11 फरवरी से उनका काम शुरू हो जाए। लेकिन यहां तो सिर्फ तारीख आगे बढ़ती जा रही है और बीजेपी की तरफ से अभी तक अपना मुख्यमंत्री भी नहीं चुना गया है। यह साफ दिखता है कि भाजपा के पास कोई सीएम फेस नहीं है।
बीजेपी ने क्या कहा था?
आतिशी ने एक कदम आगे बढ़कर यहां तक दावा कर दिया कि 48 जीते हुए विधायकों में से पीएम मोदी को किसी पर भी भरोसा नहीं है। वे किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बन पा रहे हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा के 48 विधायकों का सिर्फ एक ही काम रह गया है, वो सभी दिल्ली की जनता के पैसे को बर्बाद करेंगे, उसे लूटेंगे। इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ऐसे ही बीजेपी पर निशाना साध चुकी है। यहां यह याद रखना जरूरी है कि चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी नेता जय पांडा ने कहा था कि दिल्ली को नया सीएम 10 दिनों के अंदर में मिलेगा।
शपथ ग्रहण कब होगा?
अब सूत्रों के हवाले से खबर यह है कि 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक है और 20 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। पार्टी ने अभी तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि कार्यक्रम इसी दिशा में आगे बढ़ेगा। सीएम रेस को लेकर भी कई नाम आगे चल रहे हैं, अटकलें ऐसी भी हैं कि किसी महिला फेस को आगे किया जा सकता है। बीजेपी इतना जरूर साफ कर चुकी है कि चुने हुए विधायकों में से ही किसी को सीएम बनाया जाएगा। वैसे सीएम रेस को और बारीकी से समझना है तो यहां क्लिक करें