Ateli (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा चुनाव में इस बार अटेली सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलाय़ पहले चरण में बीजेपी की आरती राव आगे चल रही थी। वहीं अब पांचवे चरण के वोटों की गिनती होने के बाद बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता अत्तर सिंह करीब आगे चल रहे हैं। अब एक बार फिर से उलट फेर हुआ है और अंत में बीजेपी की आरती राव ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने अत्तर सिंह को 2500 वोटों से हराया। बता दें कि इस सीट से बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव को चुनावी मैदान में उतार दिया है। उनका मुकाबला कांग्रेस की अनिका यादव से होने वाला है। आम आदमी पार्टी ने भी इस सीट से सुनील यादव को उतार मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise | Haryana Election Results 2024 Constituency Wise

पिछले विधानसभा चुनाव में अटेली सीट से बीजेपी ने सीताराम यादव को उतारा था जिन्हें 55793 वोट मिले थे। दूसरे तरफ बीएसपी के कैंडिडेट अतर लाल दूसरे पायदान पर रहे थे। बड़ी बात यह है कि अटेली को बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है, 2014 में भी पार्टी के संतोष यादव ने काफी आसानी से इस सीट को अपने नाम कर लिया था।

पार्टीनेतावोट
बीजेपीआरती सिंह56774
कांग्रेसअनिका यादव54274

वैसे पिछले दो चुनाव से लगातार भाजपा ने यह सीट जीती है, लेकिन अगर और पीछे चला जाए तो कांग्रेस से लेकर आई आईएलडी तक को इसी सीट पर जीतने का मौका मिला है। 2009 के चुनाव में कांग्रेस की अनीता यादव ने अटेली सीट पर जीत दर्ज की थी। इसी तरह 2005 में कांग्रेस के सोमवीर सिंह ने भी जीत का परचम लहरा दिया था।

अटेली सीट की खास बात यह है कि यहां पर ग्रामीण आबादी काफी ज्यादा है। ऐसा कहा जाता है कि एक बड़े ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व अटेली सीट करती है। इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर यादव वोट काफी निर्णायक माने जाते हैं, हरियणा की राजनीति में अहीर वोट भी कहा जा सकता है। इसके अलावा दलित वोटों की अच्छी संख्या अटेली सीट पर देखने को मिल जाती है, इस वजह से ही बीएसपी भी एक फैक्टर रहती है। पिछले चुनाव में भी बीएसपी सेंकड नंबर पर रही थी।