Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (Twitter Handle) से एक वीडियो (Video) शेयर किया गया है जोकि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का है। इस वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी यात्रा से जुड़े अपने अनुभवों पर और देश की राजनीति (Politics) पर बात करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि वीडियो (Video) में राहुल गांधी यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि देश में जब यूपीए (UPA) का शासन था, तो उसके आखिरी सालों में उनके नेताओं में भी अहंकार (Arrogance) आ गया था। उन्होंने कहा कि सच जो है, सो है, अब आप उसे मानिए या ना मानिए।

Congress के Twitter Handle पर शेयर किया गया Video

कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से राहुल गांधी के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘किसके कंटेनर में घुस आया पानी और किसके कंटेनर की कट गई बिजली? किसके कंटेनर में घुस आया चूहा? दाढ़ी देखकर राहुल गांधी को भेजी कौनसी फ़ोटो?’ आपको बता दें कि मौजूदा समय कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में है और शुक्रवार (16 दिसंबर) को भारत जोड़ो यात्रा अपने 100 दिन पूरे कर चुकी थी। सौवें दिन राजस्थान में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चीन की घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला था।

China युद्ध की तैयारी कर रहा Central Government सो रहीः Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने तवांग में घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि मैं लगातार इस बात को दोहराता रहता हूं कि चीन घुसपैठ कर रहा है लेकिन सरकार इस मुद्दे पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। भारत-चीन सीमारेखा पर चीनी सैनिकों से भारतीय जवानों की रोज झड़प हो रही है लेकिन हिन्दुस्तान की सरकार चीन के मुद्दे पर सोई हुई है। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार इस बात पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि अरुणाचल और लद्दाख के उस पार पूरी तैयारी है वहीं हमारी सरकार इस बात को छुपाती है इसे स्वीकार नहीं कर पाती है। सरकार तवांग के मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है।

देश में किसी भी राजनेता की सबसे लंबी पदयात्राः Congress

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के साथ ही कांग्रेस (Congress) ने इस बात का दावा किया है कि यह भारत के इतिहास में किसी भी भारतीय राजनेता द्वारा की गयी सबसे लंबी पदयात्रा है। राहुल गांधी का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को लामबंद करना और कथित देश में विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ आम जनता को एकजुट करना है। राजस्थान एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य है जहां यात्रा 17 दिनों में लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। बड़ी संख्या में लोग बैनर और पार्टी के झंडे लिए मार्च में शामिल होते देखे गए।