चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान आमतौर पर सामान्य ढंग से जारी है और दोपहर एक बजे तक करीब 35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में विधानसभा चुनाव में बहुकोणीय मुकाबला हो रहा है।
सिरसा के पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने यहां बताया कि सिरसा में दो गुटों के समर्थकों के बीच संघर्ष के दौरान गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो गुटों के एक..एक समर्थक घायल हुए हैं और गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जांच की जा रही है।

कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदेश की 90 सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा जहां मतदाता 1,351 प्रत्याशियों में से अपने प्रतिनिधि चुनेंगे। मतगणना 19 अक्तूबर को होगी।
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि पहले दो घंटे में मतदान की गति धीमी रही लेकिन बाद में इसमें तेजी देखी गई।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान कई स्थानों पर तेज गति से हो रहा है जिसमें फतेहाबाद, हिसार, गुड़गांव, जींद, पलवल, मेवात और यमुनानगर शामिल हैं जबकि रेवाड़ी, पंचकुला और करनाल समेत अन्य स्थानों पर मध्यम गति से मतदान हो रहा है।