हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अप्रत्याशित रहे। परिणाम से पहले तमाम एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाया गया था। 8 अक्टूबर को नतीजे सामने आने के बाद हरियाणा में कांग्रेस को 37 और बीजेपी को 48 सीटें मिलीं। हरियाणा चुनाव नतीजों को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी चुनाव में प्रचार नहीं करते तो भूपिंदर हुड्डा मुख्यमंत्री बन गए होते। लोगों को राहुल गांधी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पसंद नहीं आ रही है। वह सनातन का विरोध करते हैं।’ राम मंदिर पर ‘नाच गाना’ हो रहा है। इस ‘नाच गाना’ टिप्पणी और भाजपा अयोध्या हार गई टिप्पणी, सनातन का विरोध, वामपंथियों का समर्थन, नवरात्रि में चिकन-मटन खाने से उन्हें नुकसान हुआ।”

आचार्य ने आगे कहा, “अंतिम समय में मैंने एक बार हुड्डा जी से कहा था कि राहुल गांधी को चुनाव प्रचार के लिए न बुलाया जाए लेकिन क्या किया जा सकता है? हरियाणा की जीत सनातन की जीत है।”

राम मंदिर का नाच गाना हुड्डा जी को ले डूबा राहुल जी- आचार्य प्रमोद कृष्णम

इससे पहले कल्कि मंदिर के प्रमुख ने बुधवार को ट्वीट कर भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने X पर लिखा, “राहुल जी डरो मत, “मीडिया के समक्ष प्रकट होइये और एक बार फिर उसी तरह बोलिये की राम मंदिर में ‘नाच-गाना’ होता है।” एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी कहां हैं, कल से नज़र ही नहीं आये।” उन्होंने लिखा, “राम मंदिर का नाच गाना हुड्डा जी को ले डूबा राहुल जी, आप तो सच में बहुत बड़ी पनौती निकले।”

‘डायनासोर वापस आ सकते हैं, लेकिन कांग्रेस नहीं’, रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर कसा तंज

आचार्य ने कहा कि राहुल गांधी सनातन विरोधियों के गैंग से घिर गए हैं

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भी आचार्य ने कहा, “प्रोडक्ट में दम न हो तो उसको कितनी ही बार लॉन्च कर लो फिर वह नहीं चलता। मार्केटिंग के साथ प्रोडक्ट में दम होना चाहिए। राहुल गांधी सनातन विरोधियों के गैंग से घिर गए हैं।” आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा “कांग्रेस का जो बेड़ा ग़र्क किया है वह राहुल गांधी के इर्द गिर्द वाले लोगों ने किया है।”

वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विधानसभा चुनावों पर कहा “जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद शांतिपूर्वक चुनाव हो गए। यह भी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की जीत है। भाजपा पिछली बार से अधिक सीटें लेकर आई है।”