Assam Protest, CAB, Dibrugarh BJP MP Rameshwar Teli: असम में नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill 2019) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन का दौर जारी है। पूर्वोत्तर में जगह-जगह आगजनी और पुलिस से भिड़ंत की खबरें आ रही हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री और डिब्रूगढ़ से बीजेपी सांसद रामेश्वर तेली ने कहा कि देर रात (11 दिसंबर) मेरे चाचा की दुकान में आग लगा दी गई और मेरे घर की बाउंड्री वॉल को भी प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

बीजेपी सांसद की अपील: डिब्रूगढ़ (असम) से बीजेपी सांसद रामेश्वर तेली ने कहा, “कल रात लगभग 11 बजे मेरे चाचा की दुकान में आग लगा दी गई और मेरे घर की बाउंड्री वॉल को भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया। मैं असम के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।” इस बीच रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ने कहा कि आरपीएसएफ की 12 टुकड़ियों को रेलवे की संपत्ति की रक्षा करने के लिए बीती रात पूर्वोत्तर के प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया।

Hindi News Today, 12 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनियां की तमाम बड़ी खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी नेता का बयान: केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा, “मैं एक आसामी हूं, मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे असम के लोगों को ठेस पहुंचे। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि Citizenship Amendment Bill 2019 जो पारित किया गया है वह असम की संस्कृति और भाषा को प्रभावित नहीं करेगा।”

पीएम मोदी ने कही ये बात: पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को असम के लोगों को अश्वस्त किया कि उन्हें नागरिकता (संशोधन) विधेयक के संसद में पारित होने से चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है और काई उनके अधिकारों, विशिष्ट पहचान और खूबसूरत संस्कृति को छीन नहीं सकता। पीएम ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोई आपके अधिकारों, विशिष्ट पहचान और खूबसूरत संस्कृति को छीन नहीं सकता है। यह आगे बढ़ता और फलता-फूलता रहेगा।’’