असम में इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) की अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने अपनी ही पार्टी के नेता श्रीनिवास बीवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और आईवाईसी के महासचिव वर्धन यादव उन्हें 6 महीने से परेशान कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों नेताओं ने उनसे गलत ढंग से बात की है, जिसकी शिकायत भी वह पार्टी नेतृत्व से कर चुकी हैं, लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है।
उन्होंने कहा, “वर्धन यादव महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते हैं। वे मुझे ऐ लड़की कहकर बुलाते हैं। मैंने वर्धन यादव के खिलाफ पार्टी नेतृत्व से भी इस बारे में शिकायक की कि वे मुझसे इस तरीके से बात करते हैं, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई इंक्वायरी नहीं की गई।”
उन्होंने आगे कहा, “रायपुर में प्लेनेरी सेशन के दौरान श्रीनिवास जी आए और मुझसे कहा कि तुम क्या पीकर मैसेज करते हो। क्या पीते हो तुम? वोदका पीती हो क्या? यह सुनकर में चौंक गई कि आईवाईसी अध्यक्ष एक महिला और पार्टी की राज्य इकाई की अध्यक्ष के साथ इस तरह से बात कर रहे हैं। मैं चुप रही क्योंकि मैं बहुत ज्यादा शॉक में थी। मैंने आईवाईसी लीडरशिप और AICC के जनरल सेक्रेटरी से भी इसकी शिकायत की इस आदमी ने मेरे साथ ऐसे बात की है।”
वहीं, श्रीनिवास ने आरोप को खारिज करते हुए अंकिता को आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा है। इससे पहले उन्होंने कई ट्वीट कर कांग्रेस नेता पर आरोप लगाए थे। उन्होंने ट्वीट में कहा, “राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी के समक्ष कई बार व्यथा सुनाने के बावजूद (पार्टी) नेतृत्व उसे अनसुना करता रहा।” उन्होंने दावा किया कि शिकायत किए जाने के बावजूद श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच समिति गठित नहीं की गई। दत्ता ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “क्या यह सुरक्षित स्थान है जिसके बारे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बात करते हैं।”
वहीं, ने अंकिता के आरोपों को बकवास, राजनीति से प्रेरित और आधारहीन करार दिया है और उन्हें मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। युवा कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के माध्यम से भेजे नोटिस में उन्होंने दावा किया है अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड के मामले में कानूनी कार्रवाई हो रही है और हाल ही में उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की थी। श्रीनिवास का दावा है कि इस तरह के आरोप लगाकर अंकिता पार्टी छोड़ने के लिए माहौल बना रही हैं।