असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद एक निजी कार में ईवीएम पाये जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर कई न्यूज़ चैनलों में डिबेट देखने को मिली। ऐसी ही एक डिबेट ‘आज तक’ के शो हल्ला बोल में देखने को मिली। इस दौराब कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने EVM पर सवाल उठाए।

डिबेट के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता गौरव भाटिया ने कहा “टीएमसी और कांग्रेस को पता है कि वे हारने वाले हैं। इसीलिए फिर से ईवीएम को बदनाम करने लगे। जब चुनाव आयोग ने हैक करने की चुनौती दी थी तो तब कहां थे। ईवीएम मशीन का जो सीयू होता है। वह सील्ड था, इसको आप इंकार कर सकते हैं। सील होने के बाद वीएम में वोट नहीं पड़ सकता। इसपर गौरव वल्लभ ने कहा “चुनाव आयोग की गाड़ी खराब होती है। उसी समय वहां बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी आ जाती है।”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा “बाइगॉड इतने संयोग मैंने अपनी ज़िंदगी में नहीं देखे। मैंने कोई फिल्मों में भी इतने संयोग नहीं देखे।” कांग्रेस नेता ने कहा कि 10 लाख गाड़ियां रजिस्टर हैं असम विधानसभा चुनाव में, लेकिन आपको भाजपा उम्मीदवार की कार ही मिली।”

गौरव वल्लभ ने कहा “यह संयोग नहीं है यह आपके प्रयोग हैं, कृष्णेंदु पाल पर भाजपा ने क्या एक्शन लिया। कौन से थाने में उनकी जांच की गई। यह लोकतंत्र के साथ मज़ाक किया जा रहा है। यह ईवीएम को बंधक बनाया जा रहा है। यह ईवीएमनिर्भर सरकार बनाने का प्रयास किया गया है।”

बता दें करीमगंज जिले में भाजपा के एक उम्मीदवार की कार से ईवीएम मशीन बरामद किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। यह कार पाथरकांडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की थी। बोलेरो कार के साथ न तो चुनाव आयोग का कोई अधिकारी था ना ही कार के भीतर कोई सुरक्षा थी।

ईवीएम मिलने के बाद चुनाव आयोग ने असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के जरिए करीमगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी यानी डीएम से फौरन विस्तार से रिपोर्ट मांगी है और चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।