India Pakistan Latest News: लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बहुत ही बड़ा बयान दिया है। यह बयान सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से छा गया है। सीएम योगी ने कहा कि आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की एक झलक देखी होगी। अगर नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में पूछिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ब्रह्मोस मिसाइल क्या होती है ये आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखी होगी और अगर नहीं देखी होगी तो कम से कम पाकिस्तान वालों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है। आतंकवाद के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि कोई भी आतंकी घटना अब युद्ध जैसी होगी। याद करना कि आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान होगा भी नहीं। अब समय आ गया है कि उसको कुचलने के लिए हम सब को एक स्वर से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत को मिलकर जुड़ना होगा। आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है जो कभी सीधी नहीं होगी। वो प्यार की भाषा मानने वाला नहीं है। उसको उसकी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार होना होगा।’
भारत – पाकिस्तान सीजफायर के बीच इंडियन एयर फोर्स का बड़ा बयान
आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत – सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘आज दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में वॉर हो रहा है, इजराइल डिफेंस के एरिया में आत्मनिर्भर है। अपने आस-पास के देश को नाकों चने चबा दिया। आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत है, भारत रक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से ‘ ऑपरेशन सिंदूर ‘ की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई देना चाहता हूं।’
राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कार्यक्रम में शामिल हुए सिंह ने कहा कि देश जिस स्थिति का सामना कर रहा है, उसे देखते हुए उनके लिए दिल्ली में होना महत्वपूर्ण है। नई यूनिट दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक का निर्माण करेगी, जिसकी रेंज 290 से 400 किमी व अधिकतम स्पीड मैक 2.8 होगी। कश्मीर मसले पर बोले ट्रंप तो भड़के कांग्रेस नेता ने कही ये बात