Asian Games 2018 Day 1: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया 18वें एशियाई खेलों में जिन उम्मीदों के साथ गए, वो उन्होंने पूरी की हैं। बजरंग ने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा में शानदार जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। स्वर्ण पदक के एक और बड़े दावेदार माने जा रहे ओलिम्पक पदक विजेता सुशील कुमार ने हालांकि निराश किया और वह खेलों के पहले दिन रविवार को पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए। बजरंग ने फाइनल में जापान के दाइचे ताकातानी को रोचक और कड़े मुकाबले में 11-8 से मात देकर एशियाई खेलों का अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया।
बजरंग ने पिछले एशियाई खेलों में रजत पदक अपने नाम किया था और इस बार उनसे उम्मीद थी की वह अपने पदक का रंग बेहतर करेंगे। बजरंग ने सभी की उम्मीदों को पूरा करते हुए सोने का तमगा हासिल किया। लेकिन, सुशील विफल रहे और 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में ही बहरीन के अदम बातिरोव से 5-3 से मात खाकर बाहर हो गए। कुश्ती में भारत के हिस्से एक कांस्य पदक आ सकता था, लेकिन 86 किलोग्राम भारवर्ग में पवन कुमार कांस्य पदक के मुकाबले में मंगोलिया के ओरगोदुल उतुमेन से 8-1 से हार कर पदक जीतने का मौका गंवा बैठे।
इनके अलावा संदीप तोमर 57 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गए। मौसम खत्री को 97 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेल खेलों से बाहर होना पड़ा। इसी साल राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बजरंग ने फाइनल मुकाबले की शानदार शुरुआत की और आते ही टेकडाउन से छह अंक लिए। ताकातानी ने 0-6 से पिछड़ने के बाद हालांकि हार नहीं मानी और बजरंग को बाहर ले जाते हुए दो अंक लिए। पहले राउंड में बजरंग 6-2 की बढ़त के साथ गए।
दूसरे राउंड में ताकातानी ने वापसी के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया और स्कोर 6-6 से बराबर कर लिया। यहां से दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई। बजरंग ने जापानी खिलाड़ी को पलटते हुए दो अंक लेकर स्कोर 8-6 और फिर 10-6 कर लिया। ताकातानी ने दो अंक लेकर एक बार फिर वापसी की कोशिश की लेकिन बजरंग ने एक और अंक लिया और दूसरे राउंड की समाप्ति तक अपनी तीन अंकों की बढ़त को बनाए रखते हुए सोने का तमगा हासिल किया।
बजरंग ने अपने पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान के पहलवान सिरोजिद्दीन खासानोव को 13-3 से मात दे क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ताजिकिस्तान के फेजेव अब्दुलकासिम को 12-2 से एकतरफा शिकस्त देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया जहां मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से मात दे फाइनल में जगह बनाई और फिर अपना स्वर्ण पदक पक्का किया।
भारत के पहलवान पवन कुमार यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में भारत की झोली में कांस्य पदक डालने में असफल रहे। पवन को पहले दिन रविवार को पुरुषों की 86 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में मंगोलिया के पहलवान ओरगोदुल उतुमेन ने 8-1 से मात देकर पदक से महरूम रखा।
पवन क्वार्टर फाइनल में ईरान हसन याजदानीचाराती के हाथों 11-0 से हार का सामना करना पड़ा था। हसन बाद में फाइनल में पहुंचे और इस प्रकार पवन को रेपचेज राउंड खेलने का मौका मिला। रेपचेज राउंड में पवन ने इंडोनेशिया के फाहरियांश को 11-0 से शिकस्त दे कांस्य पदक के मुकाबले में कदम रखा जहां मंगोलिया के खिलाड़ी ने पवन को पटखनी दी।
दोनों खिलाड़ी शुरू से एक दूसरे पर हावी होने के मौके देख रहे थे। पवन हालांकि कुछ जल्दबाजी कर रहे थे, लेकिन मंगोलिया के खिलाड़ी उनकी गलतियों का फायदा नहीं उठा पाए। ओरगोदुल ने किसी तरह पहले राउंड में एक अंक लिया। दूसरे राउंड में मंगोलिया के खिलाड़ी ने मौका पाते ही पवन को अपने चंगुल में फंसाया और चार अंक लेकर पवन की राह मुश्किल कर दी और अंत में पवन का पदक जीतने का सपना टूट गया।
गुरजीत कौर की शानदार हैट्रिक और वंदना कटारिया तथा नवनीत कौर के दो-दो गोलों के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहले ग्रुप मैच में इंडोनेशिया को 8-0 से करारी मात दी। भारतीय टीम के लिए ग्रुप-बी के इस मैच में गुरजीत ने 16वें, 22वें और 57वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
गुरजीत के अलावा उदिता दत्त ने छठे, वंदना ने 13वें और 27वें और नवनीत कौर ने 24वें तथा 50वें मिनट में गोल किए। 1982 में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम भारतीय खिलाड़ियों ने मुकाबले के शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया और पहले क्वार्टर में कई मौके बनाए तथा तीन गोल दागे। टीम ने इसके बाद दूसरे क्वार्टर में दो और चौथे क्वार्टर में तीन गोल किया।
मेजबान इंडोनेशिया को मैच में कई पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन उसके खिलाड़ी इसे भूनाने में कामयाब नहीं रहे और टीम को अपने पहले ही मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम अब 21 तारीख को कजाकिस्तान, 25 को कोरिया और 27 को थाईलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी।
भारत के बजरंग पुनिया ने पुरुषों की 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापान के दाइजी ताकातानी को 10-8 से मात देते स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। बजरंग ने इंचियोन-2014 में खेले गए एशियाई खेलों में रजत पदक अपने नाम किया था। इस बार वह अपने पदक का रंग बदलने में सफल रहे।
भारत के तैराक सजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में दो स्थान से पदक से महरूम रह गए। सजन को इस स्पर्धा के फाइनल में पांचवां स्थान हासिल हुआ। सजन ने एक मिनट 57.75 सेकेंड का समय निकाला।
स्पर्धा के स्वर्ण जापान के डइया सेटो के नाम रहा, जिन्होंने एक मिनट 54.53 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल किया। उनके हमवतन नाओ होरोमुरा 1 मिनट 55.58 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया। चीन के झुहाओ ली कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। उन्होंने एक मिनट 55.76 सेकेंड का समय निकाला। सजन ने हीट-3 में एक मिनट 58.12 सेकेंड का समय निकाल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
भारत के पुरुष तैराक श्रीहरि नटराज पहले दिन रविवार को 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में भारत को पदक नहीं दिला सके। इस स्पर्धा के फाइनल में नटराज सातवें स्थान पर रहे। नटराज ने 56.19 सेकेंड का समय निकाला।
स्पर्धा का स्वर्ण चीन के जु जियायू के नाम रहा, जिन्होंने 52.34 सेकेंड का समय निकाला। दूसरे स्थान पर जापान के इरिइ रयोसुके रहे। जापानी खिलाड़ी ने 52.53 सेकेंड का समय निकालते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया। कोरिया के ली जुहो 54.52 सेकेंड का समय निकाला कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। नटराज ने हीट-1 में 55.86 सेकेंड का समय निकाल पहला स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने अपने दूसरे ग्रुप मैच में श्रीलंका को 44-28 से हरा दिया। ग्रुप-ए के इस मैच में भारत ने पहले हाफ के शुरुआत में 2-6 से पिछड़ने के बाद 13-9 की बढ़त हासिल की। भारत ने इसके बाद कप्तान अजय ठाकुर और मोनू गोयत के दम पर शानदार वापसी की। भारतीय खिलाड़ियों ने बढ़त लेने के बाद अपना आक्रमण तेज कर लगातार अंक बटोरना शुरू कर दिया। इसके बदौलत भारतीय टीम ने 20 मिनट के पहले हाफ में श्रीलंका को आलआउट कर 27-13 की विशाल बढ़त कायम कर ली।
दूसरे हाफ में श्रीलंका के खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की और लगातार अंक बटोरे तथा स्कोर 20-30 तक पहुंचा दिया। हालांकि भारत ने भी अंक बटोरते हुए स्कोर के अंतर को 38-24 तक पहुंचा दिया। मुकाबला समाप्त होने में चार मिनट का समय बचा था और भारत 17 अंकों के आगे था। इसके बाद श्रीलंकाई टीम पिछड़ती रही और जबकि भारतीय टीम अंक लेती रही और 44-28 से मैच जीत लिया। भारत ने रविवार को ही अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 50-21 से करारी शिकस्त दी थी।
चीन ने ग्रुप-ए के अपने तीसरे मैच में भारतीय महिला हैंडबाल टीम को 36-21 से करारी शिकस्त दे अगले दौर में जाने की संभावनाओं को पूरी तरह से खत्म कर दिया। भारतीय महिला टीम अपने अगले मैच में मंगलवार को कोरिया से भिड़ेगी। इस मैच में जीत हालांकि उसे अगले दौर में जाने नहीं देगी। भारतीय टीम ग्रुप-ए में आखिरी पायदान पर है।
भारत के लिए सबसे ज्यादा 10 अंक मनिंदर कौर ने लिए बाकी कोई और खिलाड़ी पांच अंकों से भी आगे नहीं जा पाईं। वहीं चीनी महिलाओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए भारत को मात दी। भारत की यह तीन मैचों में तीसरी हार है। वह बिना किसी अंक के साथ ग्रुप में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है।
बजरंग पुनिया ने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना कुश्ती में भारत की स्वर्ण पदक की उम्मीदों को बनाए रखा है। सेमीफाइनल मुकाबले बजरंग ने मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से मात दे फाइनल में प्रवेश किया।
10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम कांस्य पदक इन खेलों में भारत का खाता खोलने में सफल रहीं। भारत की हालांकि मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा में निराशा हाथ लगी। इस स्पर्धा में युवा निशानेबाज मनु भाकेर और अभिषेक वर्मा की जोड़ी पहले दौर में ही बाहर हो गई। वहीं, महिला ट्रैप स्पर्धा में श्रेयसी सिंह ने पहले क्वालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में मानवजीत संधू ने क्वालीफिकेशन में पहला स्थान किया।
भारत के पहलवान पवन कुमार को कुश्ती की 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में करारी शिकस्त मिली। पवन को मौजूदा विश्व, ओलम्पिक और एशियाई चैम्पियन ईरान के हसन याजदानीचाराती ने 11-0 से मात दी। हसन ने रियो ओलम्पिक के अलावा 2017 विश्व चैम्पियनशिप (पेरिस) तथा 2018 एशियाई चैम्पियनशिप (बिसकेक) में अपने भारवर्ग में पहला स्थान हासिल किया था। ईरान के अनुभवी पहलवान हसन को पवन को हराने में दो मिनट से अधिक का समय नहीं लगा और उन्होंने 11 अंक हासिल करने के साथ ही सेमीफाइनल में कदम रखा।
चीन के सुन पीयुआन ने 18वें एशियाई खेलों का पहल स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने वूशू के चैंगक्वान स्पर्धा में पदक जीत। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सुन ने 9.75 अंक अर्जित करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। सुन ने इसी शहर में 2015 में हुए वर्ल्ड वूशू चैम्पियनशिप का खिताब जीता था। इंडोनेशिया के ईडगर मार्वोलो ने 9.72 अंक के साथ रजत पदक पर कब्जा किया जबकि ताइवान के तसाई तसी-मिन ने 9.70 अंक हासिल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
भारत के पहलवान बजरंग पुनिया ने अपनी लय को जारी रखते हुए कुश्ती में पुरुषों की 65 किलोग्राम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बजरंग ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ताजिकिस्तान के फेजेव अब्दुलकासिम को 12-2 से मात दी।
भारतीय पहलवान संदीप तोमर को कुश्ती में पुरुषों की 57 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। संदीप को इस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में ईरान के रेजा अत्रीनागार्ची ने 15-9 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उनका सामना उत्तर कोरिया के कांग कुम सोंग से होगा।
द्विज शरण और कामरान थांडी की भारतीय जोड़ी ने टेनिस प्रतियोगिता के मिश्रित युगल वर्ग स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। शरण और कामरान की जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में फिलिपींस की कापाडोसिया मारियान और लिम एल्बटरे की जोड़ी को मात दी। भारतीय जोड़ी ने एक घंटा और 21 मिनट तक चले मैच में कापासोडिया और लिम की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी।
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में पुरुष टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने अंतिम-16 दौर के मुकाबले में मालदीव को 3-0 से हराया।
पिछले एशियाई खेलों में जीते रजत पदक के रंग को बदलने के लिए इंडोनेशिया आए भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने अच्छी शुरुआत कर यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में कुश्ती में पुरुषों की 65 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बजरंग ने रविवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के पहलवान सिरोजिद्दीन खासानोव को 13-3 से मात दी।
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने रविवार को पहला मैच जीत लिया। ग्रुप-ए में खेले गए इस मैच में भारत की कप्तानी अजय ठाकुर कर रहे थे। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 50-21 से करारी शिकस्त दी। इसी ग्रुप में भारत का सामना श्रीलंका से शाम को होगा।
भारतीय पहलवान संदीप तोमर ने कुश्ती प्रतियोगिता में अच्छी शुरुआत की। रविवार को उन्होंने पुरुषों की 57 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। संदीप ने प्री-क्वार्टर फाइनल में तुर्कमेनिस्तान के पहलवान रुस्तम नाजारोव को 12-8 से मात दी।
बैडमिंटन प्रतियोगिता भी जारी है, जिसमें भारत का सामना मालदीव के साथ हो रहा है। देश की टीम 1-0 से बढ़त लिए हुए है।
पुरुषों के कब्ड्डी इवेंट में भारत का मुकालबा बांग्लादेश की टीम के साथ हो रहा है। फर्स्ट हाफ में भारतीय टीम शुरुआती 10 मिनटों के बाद 13-2 से आगे चल रही थी। हाफ टाइम में टीम ने 19-12 से बढ़त ले रखी है।
भारतीय टीम ने इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन दौर में दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय टीम को 835.3 अंक हासिल हुए। इस सूची में शीर्ष-5 टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। पहले स्थान पर दक्षिण कोरिया ने 836.7 अंकों के साथ कब्जा जमाया।
भारत की निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने रविवार को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता। इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियाई खेलों के पहले दिन यह भारत की झोली में गिरा पहला पदक है। अपूर्वी और रवि की जोड़ी ने इस स्पर्धा के फाइनल में 429.9 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
आपको बता दें कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शनिवार (18 अगस्त) को एशियन गेम्स 2018 का उद्घाटन हुआ था।
भारतीय खिलाड़ी शूटिंग, बैडमिंटन, रेसलिंग और हॉकी सरीखे खेलों में दम-खम दिखाने को तैयार हैं।