आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि गुजरात में आप के डर से भाजपा सीएम आनंदीबेन पटेल को बदलने जा रही है। आप नेता आशुतोष ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गुजरात यात्रा के चलते भाजपा आनंदी बेन को बदलने पर विचार कर रही है। उन्होंने एक सर्वे के जरिए दावा किया कि अगर आज चुनाव हो तो गुजरात में आप भारी बहुमत से जीतेगी और भाजपा कहीं मुकाबले में भी नहीं होगी। आशुतोष ने ट्वीट कर कहा, ”सूत्रों के हवाले से- केजरीवाल के दो दौरे के बाद भाजपा आनंदी बेन पटेल को बदलने पर गंभीरता से विचार कर रही है। दो महीने के अंदर ऐसा हो जाएगा। तीन नाम इस दौड़ में हैं।” दूसरे ट्वीट में लिखा, ”आनंदी बेन पाटीदारों को संभालने में नाकाम रहीं/दलितों की पिटाई पर देरी से कार्रवाई की। केजरीवाल को मिले अच्छे रेस्पॉन्स ने भाजपा को हिला दिया। गुजरात के लिए नए सीएम की तलाश है।”
आशुतोष ने सोमवार सुबह इसी कड़ी में ट्वीट करते हुए लिखा, ”मेरे सूत्रों ने आगे बताया कि गुजरात को आप के पास जाने से रोकने के लिए मोदी आनंदी बेन को बदलेंगे। अमित शाह, नीतिन पटेल और (पुरुषोत्तम) रुपाला सीएम पद की दौड़ में हैं।” गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में आप ने गुजरात में अपने प्रचार को तेज किया है। इसी के चलते केजरीवाल दो बार गुजरात जा चुके हैं। वहां उन्होंने सोमनाथ मंदिर से आप के प्रचार की शुरुआत की थी। बाद में वे पाटीदार नेताओं से भी मिले थे। ऊना में दलित युवकों की पिटाई के बाद केजरीवाल ने पीडि़त और उनके परिवारों से मुलाकात भी की थी। केजरीवाल ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को गिरफ्तार किए जाने की भी आलोचना की थी।
My source further confirmed-to save Gujarat from going to AAP MODI will change Anandi Ben.Amit Shah,Nitin Patel,Ropala is in race for CM.
— ashutosh (@ashutosh83B) July 25, 2016
Sources-Anandi Ben failed to handle Patidars/responded late on Dalit beating.Good response to Kejriwal shook BJP.Search for new CM of Gujrat
— ashutosh (@ashutosh83B) July 24, 2016
आशुतोष ने खुद के एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि अगर आज की तारीख में गुजरात में चुनाव हो तो आप आराम से जीत जाएगी। भाजपा मुकाबले में भी नहीं रहेंगी और तीसरे पायदान पर लुढ़क जाएगी। गौरतलब है कि गुजरात में भाजपा 19 साल से सत्ता में हैं।
Sources-After 2 visits of Kejriwal, BJP is seriously considering changing Anandi Ben Patel. This will happen in 2 months. 3 names in race.
— ashutosh (@ashutosh83B) July 24, 2016
Just saw this online survey on social media. People of Gujrat is with AAP. BJP no where. pic.twitter.com/f7MmAvh853
— ashutosh (@ashutosh83B) July 23, 2016