आशिक अहमद उर्फ राजा नाम के शख्स ने नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) को बताया है कि कैसे वह अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद जिहाद की तरफ निकल गया। 19 साल का आशिक उन 14 लोगों में से एक है जिन्हें एनआईए ने 24 जनवरी 2016 को पकड़ा था। एनआईए का आरोप था कि ये लोग आईएस के संपर्क में रहकर बम बनाना सीख रहे थे।

इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद एनआईए की तरफ से सबूत भी दिखाए गए थे। इसमें कुछ फोटोज थी जिनकी मदद से हाइड्रोजन पेरोक्साइड, अमोनियम नाइट्रेट और पोटेसियम क्लोरेट का इस्तेमाल करके बम बनाए जा सकते थे।

बताया गया था कि उन फोटोज को इन लोगों ने जिहादी वेबसाइट्स से डाउनलोड किया था। एनआईए को हैदराबाद से पकड़े गए एक आरोपी के पास से 5 बोतल हाइड्रोजन पेरोक्साइड के साथ ही टाइमर और कुछ तार मिले थे।

Read Also : कन्‍हैया की गिरफ्तारी से उठे विवाद का फायदा उठा दहशत फैलाना चाहता था IS, टैंकरों में आग लगाने का था प्‍लान

अपने बयान में पश्चिम बंगाल के हुगली में रहने वाले आशिक उर्फ राजा ने बताया कि वह ‘ट्रिलियन’ नाम का एक सोशल ऐप इस्तेमाल करता था और उसी पर अहमद अली नाम के एक शख्स ने उसे संपर्क किया था। अहमद ने आशिक को बताया था कि वह ‘अनसर-उत ताविद फी बिलाद अल-हिंद’ के नाम के एक संगठन का मुखिया है।

वहीं, एनआईए को शक है कि अहमद अली और कोई नहीं बल्कि शफी अरमर ही था, जो कि हाल में यूएस ड्रोन हमले में मारा गया। शफी को आईएस का इंडिया का हेड बताया जाता रहा है।

अपने बयान में आशिक ने कहा, ‘मैंने अहमद से पिस्टल मांगी और उसे इंप्रेस करने के लिए अपने घर के पास वाले मंदिर की एक फोटो भी भेजी। मैंने कहा कि हम लोग वहां पर ब्लास्ट कर सकते हैं। पर, बदले में उसने कहा कि वे इतना छोटा काम नहीं करते।’

आशिक ने बताया कि अहमद ने उससे कहा था कि वे लोग पहले शियाओं को मारेंगे। उनकी प्लानिंग इंडियन मुजाहिद्दीन के चीफ यासीन भटकल को छुड़वाने की भी थी। आशिक ने बताया कि उसे जासूसी करना, तैरना और नक्शे बनाने की ट्रेनिंग लेने के लिए कहा गया था। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आशिक ने कहा, ‘उसने मुझे कहा कि देश में छात्रों का एक आंदोलन चल रहा है जिसमें घुसकर हमें गाड़ियों, तेल के ट्रकों को आग लगा देनी चाहिए।’

जिहादी बनने के सवाल पर आशिक ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड हिंदू थी और वह अपने धर्म को बदलना नहीं चाहती थी। उसने बताया कि वह अपना धर्म बदलकर लड़की के परिवारवालों से मिलने की बात भी सोच रहा था पर, इससे पहले ही ब्रेकअप हो गया। जिसकी वजह से उसने जिहादी बनने का फैसला किया।