Asansol Stampede: आसनसोल में मची भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत के मामले में ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल सरकार का कहना है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के एक जज ने शुभेंदु पर एफआईआर न करने का आदेश दिया था। सरकार मजबूर है। लेकिन जिस तरह से भगदड़ में तीन महिलाओं को जान से हाथ धोना पड़ा उसमें केस दर्ज करना तो बनता है।

सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच ने ममता सरकार की याचिका पर सुनवाई करने से इन्कार कर दिया। हालांकि बेंच ने ये जरूर कहा कि सरकार इस मामले पर कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से संपर्क करे तो बेहतर होगा। सीजेआई ने कहा कि सिंगल जज उपलब्ध नहीं हैं तो सरकार चीफ जस्टिस के पास जाकर अपनी फरियाद कर सकती है। सीजेआई के फैसले के बाद ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली।

पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए। उनका कहना था कि हाईकोर्ट के जस्टिस राजशेखर मंथा ने शुभेंदु के खिलाफ केस दर्ज किए जाने पर रोक लगा रखी है। ऐसे में सरकार के हाथ बंधे हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट चाहे तो सरकार के हाथ खोल सकता है। मामला गंभीर है क्योंकि तीन की मौत हुई है। वो प्रोग्राम शुभेंदु अधिकारी की निगरानी में आयोजित हुआ था। वो खुद भी उसमें मौजूद थे। उनके सामने ही भगदड़ मची जिसमें तीन महिलाओं की जान चली गई।

ध्यान रहे कि बीजेपी विधायक जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजत किया था। इसके मुख्य अतिथि बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी थे। अधिकारी ने वहां भाषण दिया और उसके बाद कंबल बांटने का कार्यक्रम शुरू हुआ। लेकिन इसी दौरान वहां भगदड़ मची और तीन महिलाओं की मौत हो गई। शुभेंदु भगदड़ के बाद वहां से निकल गए। बंगाल पुलिस अभी तक मामले में केस दर्ज नहीं कर सकी है, क्योंकि वो शुभेंदु को मुख्य आरोपी मान रही है लेकिन उन्हें हाईकोर्ट से Blanket protection मिली हुई है।