एआईएमआईएफ चीफ असदउद्दीन ओवैसी ने बजरंग दल के हथियार प्रशिक्षण कैंप पर सवाल उठाए हैं। उन्‍हांने Twitter पर एक पोस्‍ट में लिखा कि “अगर मुस्लिम संस्‍थाएं भी इसी तरह के कैम्प लगाकर हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने लगें तो क्‍या प्रतिक्रिया होगी।” उन्‍होंने इसका जवाब भी लिखा कि, “कम से कम कहूं तो लोग आसमान सिर पर उठा लेंगे।”

ओवैसी ने यह भी लिखा कि इन जोकरों को सीमा पर भेज देना चाहिए।


बजरंग दल ने कैम्प लगाकर राइफल, तलवारबाजी और लाठी चलाने की ट्रेनिंग देना शुरु कर दिया है। संगठन का कहना है कि यह ट्रेनिंग हिंदूओ की उन लोगों से सुरक्षा के लिए दी जा रही है, जो हमारे भाई नहीं हैं। ट्रेनिंग कैम्प अयोध्या में लगाया गया है। अब ऐसे ही कैम्प पांच जून को सुल्तानपुर, पीलीभीत, नोएडा और फेतहपुर में लगाकर ट्रेनिंग दी जाएगी। यह संगठन विश्व हिंदू परिषद की यूथ विंग है। इस संगठन पर दंगें और हिंसा फैलाने के आरोप भी लग चुके हैं।

गौरतलब है कि यह संगठन हथियार चलाने की ट्रेनिंग कई वर्षों से देता आया है। इससे पहले साल 2002 में भी इस संगठन ने अयोध्या में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी।