एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। औरंगजेब और टीपू सुल्तान को लेकर को लेकर लेकर जारी सियासी घमासान को लेकर उन्होंने कहा कि इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि लाल किला प्रधानमंत्री मोदी ने ही बनवाया है।

ओवैसी ने कहा मोदी सरकार की हिटलर के शासन से तुलना करते हुए कहा कि हम आज 1930 का जर्मनी देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कि इसी तरह की हेट स्पीच यहूदियों के खिलाफ भी दी जा रही थीं। तब भी कुछ ऐसी ही फिल्में बनी थी, आज भारत में कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी बनाई जा रही हैं।

‘औरंगजेब की औलाद बुलाते हैं’

ओवैसी ने कहा कि इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है। मुझे मुगलों से मुहब्बत नहीं है लेकिन इतिहास बदला जा रहा है। ओवैसी ने कहा कि अगर आपके पास आज टीपू सुल्तान की तस्वीर है तो आपके खिलाफ मुकदमा हो जाएगा। जब बाबरी का विरोध किया तो हमें बाबर की औलाद कहा जाता था। आज हमें औरंगजेब की औलाद कहा जा रहा है। ओवैसी ने कहा कि पहले औरंगजेब की फोटो की पुष्टि तो कर लीजिए। उसकी मौत 300 साल पहले हो चुकी है। कैसे कहा जा सकता है कि यह उसकी फोटो है।

बीजेपी पर लगाया आरोप

ओवैसी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में अल्पसंख्यकों को इलाका खाली करने को कहा जा रहा है। इन लोगों में एक बीजेपी अल्पसंख्यक नेता भी था। ओवैसी ने कहा कि पिछले 9 साल में हिजाब, बीफ, और हलाल के नाम पर मॉब लिंचिंग हो रही है। बता दें कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में झड़प के बाद गृहमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि था कि औरंगजेब के ये बेटे कहां से आए? उन्होंने कहा था कि जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।