हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी को आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट(आईएस) से सहानूभूति रखने वाले एक शख्‍स ने धमकी दी है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्‍तेहादुल मुसलिमीन के अध्‍यक्ष ओवैसी ने बताया कि उसे आईएसआईएस ने टि्वटर के जरिए चुप रहने की धमकी दी है लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे। औवेसी को भेजे गए ट्वीट में लिखा है कि यदि तुम सच नहीं जानते हो तो इस्‍लामिक स्‍टेट को लेकर अपना मुंह बंद रखो

Read Also: ‘सामना’ ने आजम खान को बताया दाऊद इब्राहिम से भी ज्‍यादा खतरनाक, ओवैसी की तारीफ

धमकी वाले ट्वीट का जवाब देते हुए ओवैसी ने लिखा कि आईएसआईएस के हत्‍यारों को उनकी आखिरी मंजिल का फैसला करने का कोई अधिकार नहीं है और वे इस बारे में पुलिस में शिकायत भी नहीं करेंगे। उन्‍होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर बुराई और आईएसआईएस पर बहस करना चाहते हो तो मैं तैयार हूं। तुम मेरे सवालों के जवाब नहीं दे पाओगे। तुम केवल सपने देख सकते हो।

Read Also: ओवैसी बोले- बाबरी की हर ईंट नौजवानों को पुकार रही है, अयोध्‍या में मंदिर नहीं, मस्जिद बनेगी

गौरतलब है कि हाल के दिनों में औवेसी ने आईएस की गतिविधियों की निंदा की थी और कहा था कि आतंकी संगठन का इस्‍लाम और उसकी मान्‍यतओं से कोई लेना देना नहीं है। उन्‍होंने आईएस से जुड़े लोगों को हत्‍यारा और बलात्‍कारी बताया था। भारतीय मुस्लिम विद्वानों ने आईएस को इस्‍लाम विरोधी घोषित किया है।

Read also: PATHANKOT ATTACK के गुनहगारों की हुई पहचान, मौलाना मसूद अजहर भी था आतंकियों का हैंडलर