एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद हैदराबाद की मक्का मस्जिद से लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान, ओवैसी भावुक हो गए और रो पड़े। खरगोन और जहांगीरपुरी हिंसा का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, “हमें जुल्म के जरिए मिटाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम मैदान नहीं छोड़ेंगे, अल्लाह से डरते हुए इन लोगों से मुकाबला करेंगे।” अलविदा की नमाज के बाद ओवैसी की तकरीर पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं।

ओवैसी ने मक्का मस्जिद में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “जालिमों, सुनो। हमें मौत का खौफ नहीं है, हम तुम्हारे जुल्म से डरने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारी ताकत और तुम्हारी हुकूमत से नहीं डरेंगे। हम सब्र से मुकाबला करेंगे।” इतना कहने के बाद ओवैसी रो पड़े। अलविदा की नमाज के बाद दिए भाषण में ओवैसी के रो पड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर एक यूजर (@SSP2805) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मगरमच्छ के आंसुओं से होशियार रहना भैय्या, आंखों में ग्लिसरीन लगा के डुबा देंगे तुम्हारी नैय्या।”

वहीं, एक अन्य यूजर (@jaysdsl) ने लिखा, “एक्टर अच्छे हैं ये।” एक यूजर (@ShineHamesha) प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पत्थर फेंके जाने के बाद क्यों नहीं बोलते हैं आप?” इसी तरह, यूजर (@Shubham47798584) ने लिखा, “अगर इतने ही मुसलमानों के हितैषी हैं आप तो फिर बीजेपी की जीत को रोकने का काम क्यों नहीं किया।”

ओवैसी ने खरगोन में रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद प्रशासन की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि खरगोन में मुसलमानों के घरों को तोड़ दिया गया। ओवैसी ने कहा कि ये बात भी सच है कि जहांगीरपुरी में मुसलमानों पर अत्याचार हुआ, उनकी दुकानें तोड़ दी गईं।

राज ठाकरे को इफ्तार का न्योता

दूसरी तरफ, ओवैसी की इफ्तार पार्टी के लिए मनसे प्रमुख को न्योता दिया गया है। सांसद इम्तियाज जलील ने कहा, “राज ठाकरे एक मई को औरंगाबाद में रैली के लिए आ रहे हैं, मैं उन्हें इफ्तार के लिए न्योता दे रहा हूं, हम साथ बैठेंगे। इससे देश में अच्छा संदेश जाएगा।”