देश में लगातार सातवें दिन 3 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार चला गया है। पिछले 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया। ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की किल्लत से लोग परेशान हैं और मरीज दम तोड़ रहे हैं। इसी बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर शायरी से तंज कसा।
ओवैसी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘वो जो कहता था तारे तोड़ लाऊंगा। उसने आसमान ही गिरा दिया मुझ पर।’ इसके बाद उन्होंने कहा कि यह लिखते वक्त कवि के दिमाग में जरूर PMO रहा होगा। इससे पहले भी ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी को ही इस महामारी के अनियंत्रित होने के लिए जिम्मेदार ठहराया।
असदुद्दीन ने कहा, इस महामारी को कंट्रोल न कर पाने के जिम्मेदार सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी हैं। उन्होंने कहा, आपने जब लोगों से कहा कि ताली-थाली बजाओ। क्या उससे कोरोना भाग गया? अगर देश आत्मनिर्भर है तो दूसरे देशों से मदद लेने की जरूरत क्यों पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गायब हो गई है और जब शव जलाए जा रहे हैं तो इन्हें सिर्फ खून की खुशबू आ रही है।
कोरोना वैक्सीन के अलग-अलग रेट को लेकर भी राज्य आवाज उठा रहे हैं। ओवैसी ने भी कहा कि मोदी सरकार को पीएम केयर्स का पैसा निकालकर राज्यों को देना चाहिए जिससे वे ऑक्सीजन खरीद सकें। उन्होंने कहा, ‘मोदी के मीडिया के चमचों, जाग जाओ, आपके खुद के लोग मर रहे हैं। अब तो मोदी का बाजा बजाना बंद कर दो।’
ओवैसी के विधायकों ने भी केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अस्पतालों में बेड नहीं हैं और लोग बेहद डरे हुए हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार को लेकर घेरते हुए कहा कि जब लोग मर रहे थे तो प्रधानमंत्री रैलियां कर रहे थे। हर दिन कोई न कोई दुखद सूचना मिलती है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में इतने ज्यादा चरणों में चुनाव कराए जाने पर भी आपत्ति दर्ज कराई। दरअसल प. बंगाल में आठ चरणों में मतदान हो रहे हैं। यहां कुल 294 सीटें हैं। वहीं तमिलनाडु में 234 सीटों पर एक ही चरण में मतदान संपन्न हो गया।