भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते आम जरूरत की चीजें भी जबरदस्त तरीके से महंगी हुई हैं। हाल ही में दूध सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनी अमूल ने एक लीटर दूध के दाम 2 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया था। अब इसके बाद मदर डेयरी ने भी दिल्ली-एनसीआर और बाकी शहरों में दूध के दामों में दो रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। बताया गया है कि यह वृद्धि रविवार से लागू होगी। मदर डेयरी ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में दूध की कीमत दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाई थी।
मदर डेयरी ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी लागत में काफी दबाव झेल रही है, जो कि पिछले एक साल से कई गुना तक बढ़ चुका है। इसके साथ ही महामारी की मौजूदा स्थिति की वजह से दूध के उत्पादन पर भी उल्टा प्रभाव पड़ा है। बयान में आगे कहा गया कि दूध की फॉर्म पर कीमतें ही पिछले तीन-चार हफ्तों में 4 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं, जबकि इसके लिए पिछले एक साल से पहले ही ज्यादा कीमत चुकाई जा रही है। ऐसे में दबाव को कम करने के लिए दूध की कीमतें चार प्रतिशत तक बढ़ाई जा रही हैं।
देश में फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, दिल्ली में 101 के करीब: भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में जुलाई के महीने में ही सातवीं बार बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़ी, जबकि डीजल के दाम 26 पैसे बढ़े। इसी के साथ राजधानी में पेट्रोल अब 100.91 रुपए तक पहुंच गया। वहीं, डीजल अब 89.88 रुपए पर पहुंच गया है। भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में तो तेल के दामों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिलहाल यहां पेट्रोल 100.93 रुपए पर चल रहा है, जबकि डीजल 97.46 रुपए तक जा चुका है।
चार राज्यों में डीजल की कीमतें 100 रुपए से ज्यादा: जम्मू में भी पेट्रोल अब 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गया है। जबकि श्रीनगर में यह आंकड़ा पहले ही पार हो चुका था। अब तक देश के 21 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया है। वहीं, चार राज्यों में डीजल की कीमतें 100 रुपए के पार हैं। इनमें ओडिशा, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं।
किन राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए के पार?: जिन राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए के पार गई हैं, उनमें मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान के सभी जिले शामिल हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, पांडिचेरी, त्रिपुरा, नागालैंड और लद्दाख में भी कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार निकल गया है।