देश के नए चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के महीने में 15 दिन ही कार चलाने के फैसले का समर्थन किया है। रविवार को पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा के दौरान उन्‍होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए दिल्‍ली सरकार के फैसले से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं। इस पर केजरीवाल ने समर्थन जाहिर करने के लिए ट्वीट कर चीफ जस्टिस को शुक्रिया कहा है। दिल्ली के सीएम ने लिखा, ‘CJI के ऑड एंड इवन नंबर की गाड़ियां चलाए जाने के फॉर्मूले का सपोर्ट करने का स्वागत करता हूं, अगर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस भी कार पूल करें तो इसे लाखों लोग फॉलो करेंगे, थैक्य यू माई लार्ड।’

चीफ जस्टिस ठाकुर ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान असहिष्‍णुता के बारे में भी बात की। उन्‍होंने कहा कि कोर्ट का काम संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना है। जब तक कोर्ट है तब तक किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

Read Also:

महीने में आधे दिन कार पर बैन: पीछे हटेंगे केजरीवाल? कहा- लोगों को परेशानी हुई तो रोक देंगे योजना

दिल्‍ली में प्रदूषण : महीने में 15 दिन गाड़ी चलाना बैन, वैक्‍यूम क्‍लीनर से रोड होंगे साफ, पावर प्‍लांट बंद कराएंगे केजरीवाल