दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल 22 जनवरी से 10 दिनों की मेडिकल लीव पर जाएंगे। इस दौरान वे बेंगलूरु में अपनी खांसी का नैचुरोपैथी के जरिए इलाज कराएंगे। डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि केजरीवाल 22 दिसंबर से छुट्टी पर जाने वाले थे। दिल्‍ली में ऑड ईवन स्‍कीम का व्‍यक्तिगत रूप से निरीक्षण करने के लिए उन्‍होंने इसमें बदलाव किया। ऑड ईवन स्‍कीम शुक्रवार को समाप्‍त हो रही है। सर्दियां शुरु होने पर केजरीवाल की खांसी बिगड़ गई थी और ब्‍लड शुगर भी बढ़ गया था।

Read Also: अकाली दल-कांग्रेस पर बरसे केजरीवाल, कहा- सत्ता में आए तो बादल परिवार को जेल भेजेंगे

केजरीवाल पिछले साल मार्च में भी खांसी का इलाज कराने बेंगलूरु स्थित जिंदल नेचर केयर इंस्‍टीट्यूट गए थे। इस दौरान उन्‍होंने वहां पर योग किया था और खांसी व डायबिटीज के इलाज के लिए उन्‍हें डाइट पर रखा गया था। इलाज के लिए उन्‍होंने अपने माता पिता के साथ एक सुइट बुक कराया था और इलाज कराया था। डॉक्‍टरों ने केजरीवाल को इलाज के बाद योग करने, खाने में बदलाव और दिनचर्या में बदलाव करने की सलाह दी थी। वे हाल ही में पंजाब से लौटे हैं। वहां पर उन्‍होंने मुक्‍तसर में रैली को संबोधित किया था।

Read Also: अरविंद केजरीवाल का जवाब- चुनाव हारे अरुण जेटली का मान ही क्‍या, जो कर रहे मानहानि का दावा