आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अगले दो महीने में दिल्ली में 85 से ज्यादा रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा उनके चुनाव क्षेत्रों में प्रचार करने की बढ़ती मांग के बाद केजरीवाल ने यह फैसला किया है।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल दिसंबर में 25 और जनवरी में 60 रैलियों को संबोधित करेंगे। केजरीवाल ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक और कुछ क्षेत्रों में दो-दो रैलियां करने का फैसला किया है।

सूत्र ने कहा, ‘लक्ष्य है कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक जनसभा आयोजित की जाए। कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां उन्हें एक बार से अधिक प्रचार करना पड़ेगा। अभी केजरीवाल हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में दो रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘चुनाव प्रचार जोर पकड़ने के साथ ही इसमें भी तेजी आएगी। हमने अभी फरवरी के लिए कोई योजना नहीं बनाई है पर चुनाव की तारीखों के बारे में पता चलते ही हम आगे की योजना बनाएंगे।’ केजरीवाल चुनाव करीब आने पर रोड शो भी करेंगे।