दिल्ली की बसों में किन्नर समाज के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू होने जा रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उनकी तरफ से इस फैसले को ऐतिहासिक बताया गया है, उन्होंने जोर दिया है कि हर वर्ग को समान अधिकार मिलना जरूरी है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बोला कि हमारे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफ़ी उपेक्षा की जाती है। ऐसा नहीं होना चाहिए, वे भी इंसान हैं और उन्हें भी बराबर के अधिकार हैं। दिल्ली सरकार ने फ़ैसला किया है कि दिल्ली की बसों में अब किन्नर समाज के लिए भी सफ़र एकदम फ़्री होगा। जल्द ही इसे कैबिनेट से पास करके लागू कर दिया जाएगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस फ़ैसले से किन्नर समाज के लोगों को काफ़ी फ़ायदा होगा।
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार ने ही 2019 में बड़ा ऐलान करते हुए महिलाओं के लिए भी फ्री बस की बात कही थी। अब उसी कड़ी में किन्नरों के लिए फ्री बस का ऐलान हुआ है। सीएम केजरीवाल ने बताया है कि अभी कैबिनेट की एक बैठक होगी और उसमें इस प्रस्ताव को पारित करवाया जाएगा। उसके बाद कुछ हफ्तों में राजधानी में इस प्रस्ताव को लागू कर दिया जाएगा।